हीरो ने दिया ग्राहकों को त्योहारों का GIFT, जानें इस दशहरे पर क्या कुछ मिल रहा

इस त्योहारों के सीजन में ग्राहकों की खरीद को और भी हैप्पी बनाने के लिए Hero MotoCorp ने बड़ा GIFT दिया है। यहां बाइक्स में कई आकर्षक बदलावों के साथ बड़ा डिस्काउंट और आसान फाइनेंस उपलब्ध कराया जा रहा है।

हीरो GIFT यानी ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ट्रस्ट प्रोग्राम शुरू किया है

मुख्य बातें
  • त्योहारों पर Hero ने दिया GIFT
  • टू-व्हीलर्स पर मिला बड़ा फायदा
  • कई तरह के ऑफर्स लाई कंपनी

Hero GIFT For Festive Season: भारतीय ग्राहकों का पसंदीदार मोटरसाइकिल ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प त्योहारी सीजन में देशवासियों के लिए तोहफा लेकर आया है। हीरो GIFT यानी ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ट्रस्ट प्रोग्राम शुरू किया है। इसके अंतर्गत ग्राहक दशहरे पर हीरो टू-व्हीलर्स के साथ कैश डिस्काउंट, नए कलर्स, फाइनेंस स्कीम, एक्सचेंज बोनस और कई अन्य फायदे मिलेंगे। इस त्योहारों के सीजन में अगर आप नई हीरो बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी नए रंगों में अपने पॉपुलर मॉडल बेच रही है। यानी इस वक्त खरीद पर आपको अच्छा-खासा लाभ हो सकता है।

किस बाइक पर कितनी छूट

हीरो मोटोकॉर्प अपनी लगभग सभी बाइक्स और स्कूटर्स पर GIFT प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राहकों को कई तरह की फाइनेंस स्कीम दे रही है। नए हीरो टू-व्हीलर पर 5,500 रुपये की नकद छूट दी जा रही है, वहीं 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी आपको मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को अभी टू-व्हीलर खरीदने और पैसा 2024 में चुकाने का विकल्प भी दिया जा रहा है। यहां ज्यादातर बाइक्स को आकर्षक अंदाज में पेश किया गया है जिससे नए रंग रोगन के साथ आपको हीरो टू-व्हीलर मिलेगी।

End Of Feed