Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तगड़ा डिस्कांउट, ग्राहकों की हो गई मौज
Hero Vida V1 Plus Discount: अगस्त 2024 में कंपनी ने इस ईवी पर 32,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी बेच रही है जहां आपको क्रमश: 32,000 रुपये और 27,000 रुपये तक के डिस्काउंट मिलने वाले हैं।
अगस्त 2024 में कंपनी ने इस ईवी पर 32,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है।
मुख्य बातें
- Hero Vida V1 Plus पर डिस्काउंट
- 32,000 रुपये तक बचत कर सकेंगे
- अगस्त 2024 में मिला ग्राहकों को लाभ
Hero Vida V1 Plus Discount: हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2024 में ही वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में वीडा वी1 प्लस की वापसी की है। अब अगस्त 2024 में कंपनी ने इस ईवी पर 32,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी बेच रही है जहां आपको क्रमश: 32,000 रुपये और 27,000 रुपये तक के डिस्काउंट मिलने वाले हैं। अमेजन पर एकमुश्त रकम अदा करने पर 27,000 रुपये और किश्त बनवाने पर 32,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा।
कितनी रेंज देगी वी1 प्लस
डिस्काउंट के बाद ये वी1 प्लस की कीमत इसके सस्ते वेरिएंट से भी कम हो गई है। यानी ग्राहकों को 91,000 रुपये से 94,000 रुपये के बीच ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका अगस्त 2024 में दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहन वर्टिकल वी1 प्लस और वी1 प्रो के साथ एक जैसी 3.9 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। वी1 प्लस को 3.44 किलोवाट आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 100 किमी तक रेंज देती है।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगा
दावा है कि वी1 प्रो सिंगल चार्ज में 165 किमी तक चलता है, वहीं 3.2 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है। वी1 प्लस में रेंज घटकर 143 किमी हो जाती है और 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 3.4 सेकंड लगते हैं। इन दोनों की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है। दिखने में ये काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन मुकाबले के हिसाब से कुछ महंगा है। इसका अगला हिस्सा कुछ चौड़ा है और पिछला काफी स्लिम है। इसमें ग्राहकों को स्वैपेबल बैटरी मिलेगी जिससे घर और ऑफिस में इसे चार्ज करना काफी आसान हो गया है।
बढ़िया फीचर्स से लोडेड
हीरो वीडा वी1 में ओवर दी एयर अपडेट्स के अलावा 7-इंच टचस्क्रीन, कीलेस कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एस.ओ.एस अलर्ट और टू वे थ्रॉटल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों वेरिएंट्स को तीन राइडिंग मोड्स - ईको, राइड और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के अलावा हीरो वीडा ने नए इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क की भी शुरुआत कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प के वीडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 4,999 रुपये टोकन देकर की जा सकती है।
किनसे है मुकाबला
हीरो वीडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला एथर एनर्जी, ओेला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और सिंपल एनर्जी जैसे ब्रांड्स से होने वाला है। इसे आसानी से ग्राहकों को बेचा जा सके इस लिए कंपनी ने कम ब्याज दर पर फायनेंस, इंडस्ट्री का पहला बायबैक अश्योरेंस दिया जा रहा है। इसमें कंपनी 16-18 महीन बाद कीमत का 70 फीसदी हिस्सा लौटाकर स्कूटर वापस रख लेती है। बता दें कि ये डिस्काउंट स्टॉक क्लियरेंस के अलावा दमदार मुकाबले की वजह से भी कंपनी ने ये डिस्काउंट दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited