Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तगड़ा डिस्कांउट, ग्राहकों की हो गई मौज

Hero Vida V1 Plus Discount: अगस्त 2024 में कंपनी ने इस ईवी पर 32,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी बेच रही है जहां आपको क्रमश: 32,000 रुपये और 27,000 रुपये तक के डिस्काउंट मिलने वाले हैं।

अगस्त 2024 में कंपनी ने इस ईवी पर 32,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है

मुख्य बातें
  • Hero Vida V1 Plus पर डिस्काउंट
  • 32,000 रुपये तक बचत कर सकेंगे
  • अगस्त 2024 में मिला ग्राहकों को लाभ

Hero Vida V1 Plus Discount: हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2024 में ही वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में वीडा वी1 प्लस की वापसी की है। अब अगस्त 2024 में कंपनी ने इस ईवी पर 32,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी बेच रही है जहां आपको क्रमश: 32,000 रुपये और 27,000 रुपये तक के डिस्काउंट मिलने वाले हैं। अमेजन पर एकमुश्त रकम अदा करने पर 27,000 रुपये और किश्त बनवाने पर 32,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा।

कितनी रेंज देगी वी1 प्लस

डिस्काउंट के बाद ये वी1 प्लस की कीमत इसके सस्ते वेरिएंट से भी कम हो गई है। यानी ग्राहकों को 91,000 रुपये से 94,000 रुपये के बीच ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका अगस्त 2024 में दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहन वर्टिकल वी1 प्लस और वी1 प्रो के साथ एक जैसी 3.9 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। वी1 प्लस को 3.44 किलोवाट आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 100 किमी तक रेंज देती है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगा

दावा है कि वी1 प्रो सिंगल चार्ज में 165 किमी तक चलता है, वहीं 3.2 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है। वी1 प्लस में रेंज घटकर 143 किमी हो जाती है और 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 3.4 सेकंड लगते हैं। इन दोनों की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है। दिखने में ये काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन मुकाबले के हिसाब से कुछ महंगा है। इसका अगला हिस्सा कुछ चौड़ा है और पिछला काफी स्लिम है। इसमें ग्राहकों को स्वैपेबल बैटरी मिलेगी जिससे घर और ऑफिस में इसे चार्ज करना काफी आसान हो गया है।

End Of Feed