Hero की ये फुर्तीली बाइक बड़े अपडेट्स के साथ जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा दमदार इंजन

New Hero Xpulse 210: हीरो मोटोकॉर्प देश में जल्द ही नई एक्सपल्स 210 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसे बढ़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का ये आगामी मॉडल टेस्टिंग के दौरान हाल में देखा गया है जो पिछले मॉडल के मुकाबले काफी अलग और आकर्षक लगा रहा है।

बाइक को नया 210 सीसी का इंजन मिलने वाला है जो करिज्मा एक्सएमआर में भी दिया गया है

मुख्य बातें
  • जल्द आ रही नई Hero Xpulse 210
  • बड़े बदलावों के साथ पेश होगी बाइक
  • मिलेगा Karizma XMR वाला इंजन

New Hero Xpulse 210: हीरो मोटोकॉर्प की एक्सपल्स 200 चलाने में बहुत जोरदार मोटरसाइकिल है और ऑफरोडिंग के लिए भी ये तगड़ा विकल्प है। कंपनी की ये बाइक शहरी और कच्चे रास्तों पर चलाने के हिसाब से तैयार की है। अब हीरो इस मोटरसाइकिल को बड़े अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च करने वाली है जिसे अब एक्सपल्स 210 नाम से पेश किया जाएगा। हाल में ये नई मोटरसाइकिल टेस्टिंग के दौरान देखी गई है जो प्रोडक्शन के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रही है। इस बाइक को नया 210 सीसी का इंजन मिलने वाला है जो करिज्मा एक्सएमआर में भी दिया गया है।

बड़ा फ्यूल टैंक मिलेगा

आगामी हीरो एक्सपल्स 210 के ताजा स्पाय शॉट में मोटरसाइकिल के साथ बड़े साइज का फ्यूल टैंक देखने को मिला है। इससे बाइक की रेंज काफी बढ़ जाएगी। नए फ्यूल टैंक पर लंबे टैंक श्राउड्स दिए गए हैं जो बाइक के एयरोडायनामिक्स को बेहतर बनाते हैं। इससे तेज हवा राइडर के पैरों से दूर हटती है और रेडिएटर को भी अच्छी सुरक्षा मिलती है। नए मॉडल के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स की जगह यूएसडी फोर्क्स मिले हैं, वहीं पिछले सस्पेंशन में भी कुछ बदलाव का अनुमान है। नई हीरो एक्सपल्स 210 के साथ करिज्मा वाला पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है।

End Of Feed