2024 Hero Xtreme 160R 4V का टीजर जारी, जल्द लॉन्च होगी नई मोटरसाइकिल
2024 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने 2024 एक्स्ट्रीम 160आर 4वी मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। सोशल मीडिया पर जारी इस टीजर में नई बाइक के कई सारे फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। कंपनी इसके साथ नया ब्लैक और ब्रोन्ज कलर देने वाली है।
इसके साथ नया ब्लैक और ब्रोन्ज कलर देने वाली है, वहीं नए ग्राफिक्स से इसे ताजा लुक दिया गया है।
मुख्य बातें
- 2024 Hero Xtreme 160R 4V
- अपडेटेड बाइक का टीजर जारी
- भारत में जल्द लॉन्च होगी बाइक
2024 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल एक्स्ट्रीम 160आर 4वी के 2024 एडिशन का टीजर जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी इस टीजर में नई बाइक के कई सारे फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। कंपनी इसके साथ नया ब्लैक और ब्रोन्ज कलर देने वाली है, वहीं नए ग्राफिक्स से इसे ताजा लुक दिया गया है। इसके अलावा कई और नए रंग भी अपडेटेड बाइक को मिल सकते हैं। 2024 एडिशन बाइक को मिलने वाले नए फीचर्स में डुअल चैनल एबीएस शामिल होगा। टीजर इमेज में ये भी सामने आया है कि मौजूदा मॉडल में मिली दो हिस्सों वाली सीट की जगह अब सिंगल पीस सैडल मिलने वाला है।
कितनी है मौजूदा कीमत
2024 हीरो एक्स्ट्रीम 160आर 4वी के साथ मौजूद से ज्यादा फीचर्स मिलने वाले हैं। यहां पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा जिसमें ड्रैग रेस टाइमर शामिल है। अचानक ब्रेक मारना पड़े तो इस बाइक में पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम मिला है, इस स्थिति में ब्रेक लाइट बहुत तेजी से जलने लगता है ताकि बाकी यात्रियों को पता लग जाए। भारत में फिलहाल इसकी शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये है जो 1.36 लाख तक जाती है। हमारा मानना है कि कंपनी इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी करके बाइक लॉन्च कर सकती है।
इंजन और मुकाबला दोनों दमदार
हीरो मोटोकॉर्प नई मोटरसाइकिल के साथ पहले वाला इंजन देगी, यानी कोई बदलाव नहीं होगा। इसके साथ 163.2 सीसी का सिंगल-पॉट एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 16.6 बीएचपी ताकत और 14.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसके साथ कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ये बाइक 17-इंच के अलाय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ आएगी। भारत में इसका मुकाबला बजाज पल्सर एनएस160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और यामाहा एफजेडएस एफआई वी4 और होंडा एसपी160 से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited