2024 Hero Xtreme 160R 4V का टीजर जारी, जल्द लॉन्च होगी नई मोटरसाइकिल

2024 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने 2024 एक्स्ट्रीम 160आर 4वी मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। सोशल मीडिया पर जारी इस टीजर में नई बाइक के कई सारे फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। कंपनी इसके साथ नया ब्लैक और ब्रोन्ज कलर देने वाली है।

इसक सा नय ्ल ब्ोन् कल देन वा , वह ग्रािक इस ताज लु दिय

मुख्य बातें
  • 2024 Hero Xtreme 160R 4V
  • अपडेटेड बाइक का टीजर जारी
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी बाइक
2024 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल एक्स्ट्रीम 160आर 4वी के 2024 एडिशन का टीजर जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी इस टीजर में नई बाइक के कई सारे फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। कंपनी इसके साथ नया ब्लैक और ब्रोन्ज कलर देने वाली है, वहीं नए ग्राफिक्स से इसे ताजा लुक दिया गया है। इसके अलावा कई और नए रंग भी अपडेटेड बाइक को मिल सकते हैं। 2024 एडिशन बाइक को मिलने वाले नए फीचर्स में डुअल चैनल एबीएस शामिल होगा। टीजर इमेज में ये भी सामने आया है कि मौजूदा मॉडल में मिली दो हिस्सों वाली सीट की जगह अब सिंगल पीस सैडल मिलने वाला है।

कितनी है मौजूदा कीमत

2024 हीरो एक्स्ट्रीम 160आर 4वी के साथ मौजूद से ज्यादा फीचर्स मिलने वाले हैं। यहां पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा जिसमें ड्रैग रेस टाइमर शामिल है। अचानक ब्रेक मारना पड़े तो इस बाइक में पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम मिला है, इस स्थिति में ब्रेक लाइट बहुत तेजी से जलने लगता है ताकि बाकी यात्रियों को पता लग जाए। भारत में फिलहाल इसकी शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये है जो 1.36 लाख तक जाती है। हमारा मानना है कि कंपनी इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी करके बाइक लॉन्च कर सकती है।
End Of Feed