हीरो मोटोकॉर्प की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, सिर्फ 32 दिन में बेच डालीं 14 लाख गाड़ियां

Hero MotoCorp ने इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ दो पहिया वाहन बेचे हैं। कंपनी ने सिर्फ 32 दिन में 14 लाख वाहन बेचने का आंकड़ा पार किया है जो अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री बताई जा रही है।

Hero MotoCorp Record Sales

32 दिन में 14 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचकर त्योहारी सीजन में अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।

मुख्य बातें
  • हीरो मोटोकॉर्प की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
  • त्योहारी सीजन में हुई कंपनी की चांदी
  • 32 दिन में बेचे 14 लाख टू-व्हीलर

Hero Record Festive Sales: त्योहारी सीजन में जहां वाहन निर्माताओं को अच्छा—खासा मुनाफा होता है, वहीं कुछ वाहन निर्माताओं की तो चांदी हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है देश में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने वाली हीरो के साथ। हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल 32 दिन में 14 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचकर त्योहारी सीजन में अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने नवरात्र के पहले दिन से 15 नवंबर को ‘भाई दूज’ के बीच बिक्री का यह आंकड़ा हासिल किया।

ग्रामीण इलाकों में पकड़ मजबूत

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जारी बयान के अनुसार, ग्रामीण बाजारों में मजबूत मांग के साथ-साथ प्रमुख शहरी केंद्रों में स्थिर खुदरा बिक्री के दम पर कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वहीं 2009 में त्योहारों के दौरान 12.7 लाख इकाइयों की बिक्री के अपने सबसे ऊंचे आंकड़े को भी पार कर लिया।

ये भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में जोरदार माइलेज देगी 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट, फुर्तीला है इंजन

ग्राहकों के बीच जोरदार डिमांड

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘‘ मजबूत ब्रांड खंड, व्यापक वितरण और इस साल पेश किए गए नए उत्पादों ने सभी भौगोलिक क्षेत्रों में वृद्धि को बढ़ाने में मदद की। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि ग्रामीण क्षेत्र में वृद्धि लौट रही है जो देश और खासकर दोपहिया उद्योग के लिए अच्छा संकेत है।

रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कारोबार अधिकारी (इंडिया बिजनेस यूनिट) रंजीवजीत सिंह ने कहा कि मध्य, उत्तर, दक्षिण और पूर्व क्षेत्रों में अच्छी दोहरे अंक की वृद्धि के साथ कंपनी ने अच्छी खुदरा बिक्री दर्ज की है। उन्होंने कहा कि प्रमुख शहरी केंद्रों के सकारात्मक रुख के अलावा ग्रामीण बाजारों में मजबूत ग्राहक मांग ने भी रिकॉर्ड खुदरा बिक्री दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited