हीरो मोटोकॉर्प की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, सिर्फ 32 दिन में बेच डालीं 14 लाख गाड़ियां

Hero MotoCorp ने इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ दो पहिया वाहन बेचे हैं। कंपनी ने सिर्फ 32 दिन में 14 लाख वाहन बेचने का आंकड़ा पार किया है जो अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री बताई जा रही है।

32 िन ें 14 से अधि दोहिया ाहन बेचक त्यहार सीज अब की सबसे िक िक् दर्ज

मुख्य बातें
  • हीरो मोटोकॉर्प की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
  • त्योहारी सीजन में हुई कंपनी की चांदी
  • 32 दिन में बेचे 14 लाख टू-व्हीलर

Hero Record Festive Sales: त्योहारी सीजन में जहां वाहन निर्माताओं को अच्छा—खासा मुनाफा होता है, वहीं कुछ वाहन निर्माताओं की तो चांदी हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है देश में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने वाली हीरो के साथ। हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल 32 दिन में 14 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचकर त्योहारी सीजन में अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने नवरात्र के पहले दिन से 15 नवंबर को ‘भाई दूज’ के बीच बिक्री का यह आंकड़ा हासिल किया।

संबंधित खबरें

ग्रामीण इलाकों में पकड़ मजबूत

संबंधित खबरें

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जारी बयान के अनुसार, ग्रामीण बाजारों में मजबूत मांग के साथ-साथ प्रमुख शहरी केंद्रों में स्थिर खुदरा बिक्री के दम पर कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वहीं 2009 में त्योहारों के दौरान 12.7 लाख इकाइयों की बिक्री के अपने सबसे ऊंचे आंकड़े को भी पार कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed