सस्ती Hero Karizma XMR 210 लेने का सुनहरा मौका, 1 अक्टूबर से होगी महंगी

Hero MotoCorp ने नई Karizma XMR 210 की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी 1 अक्टूबर ने नई बाइक का दाम 7,000 रुपये बढ़ाने वाली है। 30 सितंबर तक ग्राहकों को मौजूदा कीमत का फायदा मिलेगा।

फिलहाल ये नई मोटरसाइकिल 1,72,900 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है

मुख्य बातें
  • हीरो करिज्मा की कीमत में इजाफा
  • 7,000 रुपये बढ़ी बाइक की कीमत
  • 1 अक्टूबर से लागू होंगे नए दाम

New Hero Karizma XMR 210 Price Hike: हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में करिज्मा एक्सएमआर लॉन्च करते हुए इस मोटरसाइकिल की जोरदार वापसी की है। अब जानकारी मिली है कि नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 की कीमत में 1 अक्टूबर से 7,000 रुपये का इजाफा होने वाला है। फिलहाल ये नई मोटरसाइकिल 1,72,900 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है और दाम बढ़ने के बाद इसकी शुरुआती एक्सशोरूक कीमत 1,79,900 रुपये हो जाएगी। बता दें कि मौजूदा कीमत पर भी आप इस बाइक को अभी खरीद सकते हैं और 30 सितंबर की मध्यरात्रि तक बाइक इसी कीमत पर खरीदी जा सकती है।

संबंधित खबरें

ईएमआई का गुणा-भाग

नई बाइक की इंट्रोडक्टरी यानी खास कीमत 1.73 लाख रुपये रखी गई है और इसे सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। अब हम आपको बता रहे हैं कैसे सिर्फ 38,000 रुपये देकर ये बाइक आप अपने घर ला सकते हैं। इसके लिए कितनी ईएमआई आपको कितने समय के लिए हर महीने देनी होगी इसकी जानकारी भी यहां दी जा रही है। कुल मिलाकर आसान किस्तों में कैसे ये बाइक घर ला सकते हैं इसकी जानकारी यहां हम आपको दे रहे हैं।

संबंधित खबरें

कितनी है ऑनरोड कीमत

इस बाइक की ऑनरोड कीमत करीब 1.92 लाख रुपये होगी जिसे 3 साल के लिए आपको फाइनेंस कराना होगा। यहां 10 प्रतिशत ब्याज दर अनुमानित है और इस हिसाब से 20 फीसदी डाउन पेमेंट करीब 38,000 रुपये होगा। बाइक के एसटीडी वेरिएंट के लिए इस गणित के हिसाब से ग्राहकों को 3 साल सिर्फ 4,958 रुपये ईएमआई हर महीने अदा करनी होगी। बता दें कि निश्चित संख्या में ग्राहकों को ये खास कीमत पर बाइक बेची जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed