होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hero ला रही प्रीमियम सेगमेंट की बाइक, जोरदार लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन

Hero MotoCorp 22 जनवरी 2024 को नई Motorcycle से पर्दा हटाने वाली है जो 440 CC इंजन से लैस होगी। ये बाइक दिखने में भी काफी खूबसूरत और हार्ली-डेविडसन 440 एक्स से काफी मिलती होगी।

Hero Upcoming 440 CC BikeHero Upcoming 440 CC BikeHero Upcoming 440 CC Bike

440 सीस हीर इक ाम आर शुर होग

मुख्य बातें
  • हीरो की नई बाइक का टीजर जारी
  • 440 सीसी इंजन से लैए होगी बाइक
  • 22 जनवरी को हीरो इसे पेश करेगी

Hero New 440 CC Bike Teased: हीरो मोटोकॉर्प अब प्रीमियम बाइक्स की ओर बढ़ती जा रही है, क्योंकि ग्राहकों की खरीद का बजट बढ़ने लगा है। कंपनी ने हाल में एक टीजर जारी किया है जिसमें बताया गया है कि 22 जनवरी को नई मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 440 सीसी की नई बाइक हेगी जिसकी आवाज जोरदार होने वाली है। इस टीजर में सिर्फ बाइक की आवाज और आर लिखा नजर आया है, यानी नई 440 सीसी हीरो बाइक का नाम आर से शुरू होगा। बता दें कि इसी क्षमता वाली मोटरसाइकिल हार्ली-डेविडसन के लिए भी इन दोनों ने मिलकर बनाई है।

हार्ली-डेविडसन 440 एक्स

हीरो-हार्ली की साझेदारी में नई 440 सीसी बाइक पहले ही लॉन्च हो चुकी है, अब हीरो मोटोकॉर्प इसे अपने लोगो के साथ मार्केट में उतार सकती है। हार्ली-डेविडसन एक्स440 की स्टाइल और डिजाइन इसी ब्रांड की महंगी बाइक एक्सआर1200 से ली गई है। रेट्रो डिजाइन की ये नई बाइक गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप पैटर्न के फ्यूल टैंक के साथ आई है। इसके अलावा आपको एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कई आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे। बाइक को दमदार लुक देने के लिए इसमें बेहतर लुक वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर दिखने में ये महंगी लगती है।

End Of Feed