अब मचेगा उत्पात, 2023 Hero Karizma XMR 210 भारत में जल्द होगी लॉन्च

Hero MotoCorp ने करिज्मा के साथ भारतीय ग्राहकों की खरीद का लेवल बढ़ा दिया था। अब कंपनी इस बाइक की बाजार में वापसी करने को तैयार है और 29 अगस्त को 2023 Hero Karizma XMR 210 लॉन्च की जाएगी।

2023 Hero Karizma XMR 210

नई बाइक के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है।

मुख्य बातें
  • 2023 Hero Karizma XMR 210
  • जोरदार वापसी को तैयार है बाइक
  • 29 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च
2023 Hero Karizma XMR 210: हीरो भारतीय मार्केट में अपनी शानदार बाइक करिज्मा को वापस लाने के लिए तैयार है जिसकी ताजा झलक कंपनी ने जारी कर दी है। नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर नाम से बाइक को बेचा जाएगा और नई बाइक के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। एक्सएमआर 210 का टीजर कंपनी ने फिर से जारी किया है, इसमें बाइक के एलईडी हेडलैंप की जानकारी सामने आ गई है। हीरो की पुरानी करिज्मा ने भारत में सफलता के झंडे गाड़े थे और देश में वापसी के बाद भी हीरो यही उम्मीद दोबारा कर रही है।

किस तारीख को होगी लॉन्च

29 अगस्त को हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 लॉन्च की जाने वाली है। बिल्कुल नए अवतार वाली बाइक स्टाइल और डिजाइन में काफी अलग होगी, हालांकि करिज्मा की लेगेसी को बरकरार रखने के लिए इसे पहले जैसा लुक भी दिया जा सकता है। इसका टेस्ट मॉडल भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। कयास लग रहे हैं कि एक्सएमआर कम दमदार वेरिएंट होगा, वहीं एक्सएमआर 210 ज्यादा दमदार इंजन के साथ आएगी।

नई बाइक को मिलेगा दमदार इंजन

हीरो मोटोकॉर्प की पुरानी करिज्मा जहां 20 बीएचपी ताकत वाले 223 सीसी एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस थी, वहीं नई करिज्मा बाइक के साथ 210 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन संभवतः 25 बीएचपी क्षमता वाला होगा और 30 एनएम पीक टॉर्क बनाएगा, कंपनी इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दे सकती है। कंपनी ने बाइक के आकार और बाकी फीचर्स की जानकारी अब तक नहीं दी है, हालांकि नई करिज्मा की स्टाइल पिछले मॉडल से मिलती-जुलती होने की संभावना है।

बिक्री घटने से बंद हुई थी बाइ

भारतीय मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पॉपुलर बाइक्स में एक करिज्मा एक समय मार्केट में अपना दबदबा बना चुकी थी। कंपनी ने 2014 में बाइक का अपडेटेड मॉडल भी लॉन्च किया था, हालांकि इस जनरेशन की बाइक को ग्राहकों की उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली और बिक्री में लगातार कमी आने के बाद आखिरकार इसे मार्केट से हटा लिया गया। अब इस आईकॉनिक नाम और नई जनरेशन के साथ कंपनी दोबारा भारत में करिज्मा का करिश्मा देखने की उम्मीद से लॉन्च को तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited