अब मचेगा उत्पात, 2023 Hero Karizma XMR 210 भारत में जल्द होगी लॉन्च

Hero MotoCorp ने करिज्मा के साथ भारतीय ग्राहकों की खरीद का लेवल बढ़ा दिया था। अब कंपनी इस बाइक की बाजार में वापसी करने को तैयार है और 29 अगस्त को 2023 Hero Karizma XMR 210 लॉन्च की जाएगी।

ाइक िए ॉलीवुड ुपरस्टार तिक ोशन ्रांड ंबेसेडर नाया या

मुख्य बातें
  • 2023 Hero Karizma XMR 210
  • जोरदार वापसी को तैयार है बाइक
  • 29 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च

2023 Hero Karizma XMR 210: हीरो भारतीय मार्केट में अपनी शानदार बाइक करिज्मा को वापस लाने के लिए तैयार है जिसकी ताजा झलक कंपनी ने जारी कर दी है। नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर नाम से बाइक को बेचा जाएगा और नई बाइक के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। एक्सएमआर 210 का टीजर कंपनी ने फिर से जारी किया है, इसमें बाइक के एलईडी हेडलैंप की जानकारी सामने आ गई है। हीरो की पुरानी करिज्मा ने भारत में सफलता के झंडे गाड़े थे और देश में वापसी के बाद भी हीरो यही उम्मीद दोबारा कर रही है।

किस तारीख को होगी लॉन्च

29 अगस्त को हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 लॉन्च की जाने वाली है। बिल्कुल नए अवतार वाली बाइक स्टाइल और डिजाइन में काफी अलग होगी, हालांकि करिज्मा की लेगेसी को बरकरार रखने के लिए इसे पहले जैसा लुक भी दिया जा सकता है। इसका टेस्ट मॉडल भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। कयास लग रहे हैं कि एक्सएमआर कम दमदार वेरिएंट होगा, वहीं एक्सएमआर 210 ज्यादा दमदार इंजन के साथ आएगी।

End Of Feed