धाकड़ लुक वाली नई Hero Karizma XMR 250 हुई शोकेस, देखते ही हो जाएंगे बाइक पर लट्टू
2025 Hero Karizma XMR 250: कंपनी ने नई करिज्मा एक्सएमआर 250 को बेहतरीन लुक और नए 250 सीसी इंजन के साथ मार्केट में उतारा है जो ग्राहकों को बहुत पसंद आने वाली है। बाइक को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और विंगलेट्स दिए गए हैं जो इसके लुक में चार-चांद लगा रहे हैं।
बाइक को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और विंगलेट्स दिए गए हैं जो इसके लुक में चार-चांद लगा रहे हैं।
- हीरो ने शोकेस की नई करिज्मा बाइक
- 2025 में भारत आएगी एक्सएमआर 250
- जोरदार लुक के साथ नया दमदार इंजन
2025 Hero Karizma XMR 250: हीरो मोटोकॉर्प ने ईआईसीएमए 2024 मोटर शो में कई टू-व्हीलर्स पेश की हैं जिनमें से एक नई करिज्मा एक्सएमआर 250 है। शानदार लुक और नए इंजन के साथ ये बाइक मौजूदा करिज्मा एक्सएमआर की जगह ले सकती है। कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में करिज्मा ने वापसी की थी, लेकिन इस बार ये बाइक खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब कंपनी ने इसे बेहतरीन लुक और नए 250 सीसी इंजन के साथ मार्केट में उतारा है जो ग्राहकों को बहुत पसंद आने वाली है। बाइक को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और विंगलेट्स दिए गए हैं जो इसके लुक में चार-चांद लगा रहे हैं।
मिला दमदार नया इंजन
हीरो ने नई करिज्मा एक्सएमआर 250 के साथ 250 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। ये फुर्तीला इंजन 9250 आरपीएम पर 29.58 बीएचपी ताकत और 7250 आरपीएम पर 25 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। मौजूदा करिज्मा में लगे इंजन के मुकाबले नया इंजन 4 बीएचपी और 5 एनएम ज्यादा बनाता है। हीरो मोटोकॉर्प ने नई बाइक की स्ट्रील ट्रेलिस फ्रेम को बेहतर डायनामिक्स के लिए तैयार किया है। अगले और पिछले हिस्से में यूएसडी और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : नई Hero Xpulse 210 हुई शोकेस, ऑफरोडिंग पसंद करने वाली के लिए धांसू विकल्प
डुअल चैनल एबीएस मिला
नई करिज्मा एक्सएमआर 250 के साथ दमदार इंजन मिला है और इसी हिसाब से बेहतर ब्रेकिंग भी दी गई है। इसके दोनों पहियों में डिस्क देने के अलावा कंपनी ने डुअल चैनल एबीएस भी बाइक को दिया है। यहां नए 4-इंच टीएफटी स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिले हैं। इसके अलावा अडजस्टेबल क्लिपऑन हैंडलबार मिला है जिससे राइडिंग पोजिशन बदल सकते हैं। कंपनी 2025 की पहली या दूसरी तिमाही तक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है और हमारा मानना है कि इसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 2 लाख रुपये होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
EICMA 2024: Hero MotoCorp ने पेश किया नया VIDA Z इलेक्ट्रिक स्कूटर
Skoda ने Compact SUV सेगमेंट में मारी एंट्री, आकर्षक कीमत पर लॉन्च हुई New Kylaq
Tata Nexon EV को पछाड़ा, अब ये इलेक्ट्रिक कार बनी भारत की फेवरेट सवारी
New Gen Honda Amaze के लॉन्च की तारीख का ऐलान, 2024 डिजायर से लेगी पंगा
34 KM तक माइलेज निकालेगी नई जनरेशन Dzire, 11 नवंबर को लॉन्च होगी सेडान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited