Hero ने खामोशी से लॉन्च की 2023 Passion Plus, कीमत एक जेब में समा जाएगी

Hero MotoCorp ने भारत में नई Passion Plus बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 76,301 रुपये रखी गई है। ये कीमत काफी आकर्षक है।

इस कीमत पर ये मोटरसाइकिल स्प्लैंडर प्लस और स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक के बीच की जगह घेरती है

मुख्य बातें
  • हीरो ने लॉन्च की 2023 पैशन प्लस
  • 76,301 रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • आई3एस तकनीक के साथ आई

2023 Hero Passion Plus: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में खामोशी से नई पैशन प्लस लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 76,301 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर ये मोटरसाइकिल स्प्लैंडर प्लस और स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक के बीच की जगह घेरती है। अब ग्राहकों की चहेती इस पैसा वसूल बाइक के साथ कंपनी ने कई नए फीचर्स दिए हैं। भारतीय मार्केट में नई हीरो पैशन प्लस का मुकाबला होंडा शाइन और बजाज प्लैटिना से होने वाला है। बाइक के साथ आई3एस तकनीक दी गई है जिसमें बाइक के न्यूट्रल गियर पर आने के कुछ ही सेकंड बाद इंजन बंद हो जाता है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : ग्राहकों की आंख का तारा 2023 हीरो सुपर स्प्लैंडर लॉन्च, कीमत 83,368 रुपये से शुरू

संबंधित खबरें

क्लच दबाते ही इंजन चालू

संबंधित खबरें
End Of Feed