नई जनरेशन Hero Destini 125 का नया टीजर जारी, शानदार दिख रहा है स्कूटर

New Generation Hero Destini 125: हीरो मोटोकॉर्प 6 साल बाद भारत में नई जनरेशन डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस स्कूटर का नया टीजर जारी किया है जो दिखने में बिल्कुल अलग और शानदार नजर आ रहा है। हीरो बड़े बदलावों के साथ इसे भारत में लॉन्च करने वाली है।

कंपनी ने हाल में इसका टीजर जारी किया है जिसमें नई डिजाइन लैंग्वेज सामनेगई है

मुख्य बातें
  • नई जनरेशन हीरो डेस्टिनी का टीजर
  • 6 साल बाद लॉन्च होगा नया स्कूटर
  • शानदार स्टाइल और डिजाइन मिला

New Generation Hero Destini 125: हीरो मोटोकॉर्प जल्द भारत में नई डेस्टिनी 125 लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी ने बड़े बदलाव दिए हैं। ये नई जनरेशन स्कूटर है और 2024 हीरो डेस्टिनी की डिजाइन लैंग्वेज भी अब ग्राहकों को बदली हुई मिलेगी। कंपनी ने हाल में इसका टीजर जारी किया है जिसमें नई डिजाइन लैंग्वेज सामने आ गई है। इस स्कूटर को एलईडी डीआरएल के साथ ब्रॉन्ज हाइलाइट्स दिए गए है, वहीं 6 साल बाद मिल रहे अपडेट के हिसाब से इसका स्टाइल शानदार हो गया है। ये भी साफ हो गया है कि इसके अगले पहिये में डिस्क ब्रेक मिलेगी, दूसरी तरफ पिछला पहिया ड्रम ब्रेक के साथ आने वाला है।

नए में क्या-क्या मिलेगा

नई जनरेशन हीरो डेस्टिनी 125 के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा जिसकी ताकत डिस्क ब्रेक के आने से लगभग दुगनी हो गई है। इस स्कूटर को अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं, जिसका सीधा मतलब है कि ट्यूबलेस टायर्स की उम्मीद भी लगाई जा सकती है। इसके पिछले हिस्से में नया एलईडी टेललैंप मिलने वाला है। हीरो का ये अपडेटेड स्कूटर डिजाइन और लुक में अब बहुत कुछ होंडा एक्टिवा जैसा हो गया है। हालांकि अगले एप्रॉन पर लगे टर्न इंडिकेटर्स अब भी हेलोजेन ही हैं जो काफी निराशाजनक है।

End Of Feed