Hero ने दिखाई नई मोटरसाइकिल की झलक, 14 जून 2023 को हटाया जाएगा पर्दा
Hero MotoCorp ने नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है जिसके अपडेटेड Xtreme 160R होने का अनुमान है। कंपनी नई बाइक को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च करने वाली है जिसकी कीमत संभवतः कुछ ज्यादा होगी।
कंपनी ने अभी इस बाइक की सिर्फ एक झलक दिखाई है, कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 2023 एक्सट्रीम 160आर है।
- हीरो ला रही नई मोटरसाइकिल
- कंपनी ने जारी कर दिया टीजर
- 14 जून को हटाया जाएगा पर्दा
2023 Hero Xtreme 160R: हीरो मोटोकॉर्प ने आगामी मोटरसाइकिल का टीजर जारी कर दिया है जिसे भारत में 14 जून को पेश किया जाने वाला है। कंपनी ने अभी इस बाइक की सिर्फ एक झलक दिखाई है जिसे देखते ही कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 2023 एक्सट्रीम 160आर है। इस नई मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान भारत में कई बार देखा जा चुका है और माना जा रहा है कि बहुत से बड़े बदलावों के साथ नई हीरो एक्सट्रीम 160आर लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने 2022 में इस बाइक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था जिसके साथ बिना कीमत बढ़ाए कंपनी ने बहुत से अपडेट दिए थे।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Jimny की भारत में धमाकेदार एंट्री, आ गया है SUV बदलने का समय
फिलहाल 3 वेरिएंट में उपलब्ध
हीरो मौजूदा मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट्स में बेच रही है जिनमें सिंगल डिस्क, डुअल डिस्क और स्टेल्थ एडिशन शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 1.30 लाख तक जाती है। ब्रेकिंग के लिए सिंगल डिस्क में 220 मिमी पेटल डिस्क और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक दिया गया है। हीरो ने एक्सट्रीम 160आर के इस मॉडल को गियर पोजिशन इंडिकेटर दिया है, इससे पहले ये फीचर बाइक के स्टेल्थ एडिशन के साथ मिलता था।
कितना दमदार है बाइक का इंजन
बाइक के 2022 मॉडल को कोई तकनीकी बदलान नहीं किया गया है और ये पहले जैसे 163 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आई है। ये एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 15.2 पीएस ताकत और 14 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और कंपनी ने इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। हीरो एक्सट्रीम 160आर के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक के साथ यूएसबी चार्जर भी दिया गया है।
पैसा वसूल फीचर्स वाली बाइक
बाइक के साथ एलसीडी कंसोल दिया गया है जो गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, स्पीडोमीटर, टकोमीटर और ओडोमीटर की जानकारी देता है। इसके अलाव डिस्प्ले पर वेलकम मैसेज और ब्राइटनेस सेटिंग दी गई है। हीरो ने बाइक के साथ साइड स्टैंड कटऑफ सेंसर भी दिया है और हजार्ड लाइट्स के साथ पूरी तरह एलईडी लाइटिंग और एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने ऑटो सेल टेक्नोलॉजी भी डेवेलप की है जिससे बंपर टू बंपर ट्रैफिक में इंजन को चालू रखता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited