Hero ने दिखाई नई मोटरसाइकिल की झलक, 14 जून 2023 को हटाया जाएगा पर्दा

Hero MotoCorp ने नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है जिसके अपडेटेड Xtreme 160R होने का अनुमान है। कंपनी नई बाइक को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च करने वाली है जिसकी कीमत संभवतः कुछ ज्यादा होगी।

कंपनी ने अभी इस बाइक की सिर्फ एक झलक दिखाई है, कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 2023 एक्सट्रीम 160आर है

मुख्य बातें
  • हीरो ला रही नई मोटरसाइकिल
  • कंपनी ने जारी कर दिया टीजर
  • 14 जून को हटाया जाएगा पर्दा

2023 Hero Xtreme 160R: हीरो मोटोकॉर्प ने आगामी मोटरसाइकिल का टीजर जारी कर दिया है जिसे भारत में 14 जून को पेश किया जाने वाला है। कंपनी ने अभी इस बाइक की सिर्फ एक झलक दिखाई है जिसे देखते ही कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 2023 एक्सट्रीम 160आर है। इस नई मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान भारत में कई बार देखा जा चुका है और माना जा रहा है कि बहुत से बड़े बदलावों के साथ नई हीरो एक्सट्रीम 160आर लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने 2022 में इस बाइक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था जिसके साथ बिना कीमत बढ़ाए कंपनी ने बहुत से अपडेट दिए थे।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Jimny की भारत में धमाकेदार एंट्री, आ गया है SUV बदलने का समय

संबंधित खबरें

फिलहाल 3 वेरिएंट में उपलब्ध

संबंधित खबरें
End Of Feed