1 जुलाई से महंगे हो जायेंगे हीरो के बाइक-स्कूटर, कीमत में इतना होगा इजाफा

हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी देते हुए शेयर बाजार को बताया है कि 1 जुलाई 2024 से कंपनी अपने बाइक और स्कूटर्स की कीमत में बढ़ोत्तरी करने वाली है। कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी के चलते कंपनी को यह फैसला लेना पड़ रहा है। आइये जानते हैं हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर और बाइक की कीमतों में कितना इजाफा देखने को मिलेगा।

1 जुलाई से महंगे हो जायेंगे हीरो के बाइक-स्कूटर, कीमत में इतना होगा इजाफा

Hero Motocorp Bike And Scooter Price Increase: हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प को लेकर एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 1 जुलाई 2024 से कंपनी अपने बाइक और स्कूटर्स की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी अपनी बाइक्स और स्कूटर्स के चुनिन्दा मॉडल्स पर कीमत की बढ़ोत्तरी करेगी। हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर, ग्लैमर और एचएफ डीलक्स समेत बहुत सी प्रमुख बाइक्स बेचती है।

क्यों बढ़ाई जा रही है कीमत?

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि बाइक और स्कूटर्स की उत्पादन लागत में बढ़ोत्तरी होने की वजह से कंपनी को यह फैसला लेना पड़ रहा है। कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत में हुई बढ़ोत्तरी का कुछ भार कस्टमर्स पर भी पड़ेगा। हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स को देश में काफी पसंद किया जाता है और कंपनी रोजाना इस्तेमाल वाली कई बाइक्स और स्कूटर्स का निर्माण करती है।

End Of Feed