जल्द भारत में लॉन्च होगी नई Hero Xpulse 210, बहुत दमदार मॉडल भी दिखा
New Hero Xpulse 210: हीरो इस मोटरसाइकिल को बड़े अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च करने वाली है जिसे अब एक्सपल्स 210 नाम से पेश किया जाएगा। हाल में ये नई मोटरसाइकिल टेस्टिंग के दौरान देखी गई है जो प्रोडक्शन के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रही है। नई और दमदार 400 सीसी इंजन वाली एक्सपल्स भी दिखाई दी है।
नई मोटरसाइकिल टेस्टिंग के दौरान देखी गई है जो प्रोडक्शन के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रही है।
- हीरो एक्सपल्स 210 जल्द होगी लॉन्च
- परफॉर्मेंस और ऑफरोडिंग में धाकड़
- दमदार 400 सीसी मॉडल भी दिखा
New Hero Xpulse 210: हीरो एक्सपल्स 200 परफॉर्मेंस के लिए तैयार बहुत जोरदार मोटरसाइकिल है और ऑफरोडिंग के लिए भी ये तगड़ा विकल्प है। कंपनी की ये बाइक शहरी और कच्चे रास्तों पर चलाने के हिसाब से तैयार की है। अब हीरो इस मोटरसाइकिल को बड़े अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च करने वाली है जिसे अब एक्सपल्स 210 नाम से पेश किया जाएगा। हाल में ये नई मोटरसाइकिल टेस्टिंग के दौरान देखी गई है जो प्रोडक्शन के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रही है। इस बाइक को नया 210 सीसी का इंजन मिलने वाला है जो करिज्मा एक्सएमआर में भी दिया गया है। इसके साथ नई और दमदार 400 सीसी इंजन वाली एक्सपल्स भी दिखाई दी है।
बड़ा फ्यूल टैंक मिलेगा
आगामी हीरो एक्सपल्स 210 के ताजा स्पाय शॉट में मोटरसाइकिल के साथ बड़े साइज का फ्यूल टैंक देखने को मिला है। इससे बाइक की रेंज काफी बढ़ जाएगी। नए फ्यूल टैंक पर लंबे टैंक श्राउड्स दिए गए हैं जो बाइक के एयरोडायनामिक्स को बेहतर बनाते हैं। इससे तेज हवा राइडर के पैरों से दूर हटती है और रेडिएटर को भी अच्छी सुरक्षा मिलती है। नए मॉडल के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स की जगह यूएसडी फोर्क्स मिले हैं, वहीं पिछले सस्पेंशन में भी कुछ बदलाव का अनुमान है। नई हीरो एक्सपल्स 210 के साथ करिज्मा वाला पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें, 2024 Maruti Suzuki Dzire इस तारीख को होगी लॉन्च
कितनी दमदार होगी बाइक
नई हीरो एक्सपल्स के साथ नया 210 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो बहुत फुर्तीला है। ये दमदार इंजन 25.15 बीएचपी ताकत और 20.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। पिछले मॉडल में कंपनी ने 199.6 सीसी का इंजन दिया था जो 18.9 बीएचपी और 17.35 एनएम पीक टॉर्क बनाता था। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लोडेड हैं। इस मोटरसाइकिल के भारत में लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन हमारा मानना है कि इस त्योहारों के सीजन तक कंपनी इसकी बिक्री शुरू कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
New Honda Activa 125 को मिला TFT डिस्प्ले, नए फीचर्स के बदले इतनी बढ़ा दी गई कीमत
Maruti Suzuki Celerio का Limited Edition हुआ लॉन्च, 5 लाख से कम में मिलेगा ये सब
लोहिया के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में हुआ विस्तार, फुल चार्ज में 160 किमी तक रेंज
Second Hand Cars: सेकंड हैंड कार जेब पर पड़ेगी भारी, GST काउंसिल ने बढ़ाया टैक्स
Upcoming Cars In India: हुंडई क्रेटा EV से Tata सिएरा EV तक, 2025 में लॉन्च हो सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited