नई Hero Xpulse 210 हुई शोकेस, ऑफरोडिंग पसंद करने वाली के लिए धांसू विकल्प

2025 Hero Xpulse 210 Revealed: हीरो मोटोकॉर्प भारतीय मार्केट में एक्सपल्स 200 पहले से बेच रही थी, अब नई हीरो एक्सपल्स 210 से पर्दा हटा लिया गया है। ईआईसीएमए 2024 मोटर शो में हीरो ने इस बाइक से पर्दा हटाया है जिसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यहां सबसे बड़ा बदलाव बाइक का दमदार इंजन है।

All New Hero Xpulse 210 Revealed

कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ हीरो एक्सपल्स 210 पहले से बहुत अच्छी ऑफरोडर लगने लगी है।

मुख्य बातें
  • नई हीरो एक्सपल्स 210 हुई शोकेस
  • EICMA 2024 में हटा बाइक से पर्दा
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी ऑफरोडर

2025 Hero Xpulse 210 Revealed: ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने एक अपडेटेड या कहें तो नई बाइक से पर्दा हटाया है। कंपनी भारतीय मार्केट में एक्सपल्स 200 पहले से बेच रही थी, अब नई हीरो एक्सपल्स 210 से पर्दा हटा लिया गया है। ईआईसीएमए 2024 मोटर शो में हीरो ने इस बाइक से पर्दा हटाया है जिसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यहां सबसे बड़ा बदलाव बाइक का दमदार इंजन है जो अब 210 सीसी का हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने नए फीचर्स भी बाइक को दिए हैं, वहीं कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ हीरो एक्सपल्स 210 पहले से बहुत अच्छी ऑफरोडर लगने लगी है।

तड़कती-भड़कती नई बाइक

लुक की बात करें तो नई हीरो एक्सपल्स 210 लगभग पुराने मॉडल वाली रूपरेखा पर ही बनी है। लेकिन 2025 मॉडल के लिए इस मोटरसाइकिल को खूब सारे कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं। इसका लुक पहले से पैना हो गया है, वहीं गोल हेडलैंप की बाइक में वापसी हुई है। नई एक्सपल्स 210 को पहले से काफी चौड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका विंडस्क्रीन भी पहले से बड़ा हो गया है। पिछले हिस्से में पहले से छोटा एग्ज्हॉस्ट सेटअप दिया या है, वहीं टेललैंप भी बिल्कुल नया है। कंपनी ने इसे नया 4.2 इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें : Royal Enfield फिर मचाने वाली है धमाल, जल्द भारत में लॉन्च होगी New Classic 650

कितना दमदार है इंजन

पुर्जों पर नजर डालें तो नई हीरो एक्सपल्स 210 को अडजस्टेबल लॉन्ग ट्रैवल टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है, वहीं पिछला हिस्सा मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आया है। ऑफरोडिंग के हिसाब से इस बाइक को बेहतर ब्रेकिंग भी दी गई है, इसके अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ एबीएस सिस्टम दिया गया है। इस एबीएस को कई मोड्स में स्विच किया जा सकता है। कंपनी ने इस बाइक के अगले हिस्से में 21 इंच का पहिया, तो पिछले हिस्से में 18 इंच का पहिया दिया है। यहां 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 24 बीएचपी ताकत और 20.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited