Hero Splendor अब हुई डिस्क ब्रेक वाली बाइक, 3 दशकों से बनी हुई है ग्राहकों की चहेती

Hero Splendor With Disk Break: हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लैंडर बाइक के साथ अब डिस्क ब्रेक भी दे दिया है। कंपनी ने 3 दशकों से ग्राहकों की चहेती स्प्लैंडर के अगले पहिये को डिस्क ब्रेक से लैस कर दिया है। अब ग्राहक हीरो स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक को सिर्फ 3,550 रुपये ज्यादा देकर डिस्क ब्रेक के साथ खरीद सकते हैं।

स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक को सिर्फ 3,550 रुपये ज्यादा देकर डिस्क ब्रेक के साथ खरीद सकते हैं

मुख्य बातें
  • हीरो स्प्लैंडर को अब मिला डिस्क ब्रेक
  • 3,550 रुपये बढ़ाई गई बाइक की कीमत
  • स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक को मिला फीचर
Hero Splendor With Disk Break: भारतीय मार्केट में ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में हीरो स्प्लैंडर मोटरसाइकिल का दबदबा आज भी कायम है। ग्राहकों को ये किफायती और कम कीमत वाली बाइक खूब पसंद आती है। अब कंपनी ने इसके साथ वो फीचर दिया है जिससे इसकी बिक्री और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। हीरो मोटोकॉर्प ने करीब 3 दशकों से ग्राहकों की चहेती स्प्लैंडर के अगले पहिये को डिस्क ब्रेक से लैस कर दिया है। अब ग्राहक हीरो स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक को सिर्फ 3,550 रुपये ज्यादा देकर डिस्क ब्रेक के साथ खरीद सकते हैं।

बहुत किफायती है बाइक

हीरो की सदाबहार स्प्लैंडर मोटरसाइकिल सभी मॉडल्स में एक जैसे इंजन के साथ आती है। कंपनी ने इस बाइक के साथ 97.2 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। ये किफायती इंजन 8.02 एचपी ताकत और 8.05 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक के साथ 18-इंच के व्हील्स दिए गए हैं। डिस्क ब्रेक जुड़ने के बाद स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक का भार 1.6 किग्रा बढ़ गया है और अब ये बाइक कुल 113.6 किग्रा की हो गई है।
End Of Feed