Hero Price Hike: 1 दिसंबर से महंगी होने वाली हैं Hero की गाड़ियां, साल में चौथी बार बढ़े दाम

Hero MotoCorp ने 1 दिसंबर से अपने सभी टू-व्हीलर्स की कीमत में 1,500 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. बता दें कि 2022 में ये चौथी बार है जब कंपनी ने अपने सभी दो-पहिया वाहनों की कीमत बढ़ाई है.

हीरो मोटोॉर्प मोटरसइकि और स्कटर की एक्सोरूम कीम ें 1 िसं से ोतरी करने वा है

मुख्य बातें
  • हीरो टू-व्हीलर खरीदना हुआ महंगा
  • 1 दिसंबर से लागू होगी नई कीमत
  • 1,500 रुपये तक महंगे हुए दो-पहिया

Hero MotoCorp Price Hike: भारत की सबसे बड़ी दो-पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने 1 दिसंबर 2022 से अपने सभी टू-व्हीलर्स के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. हीरो अपने सभी दो-पहिया की कीमत 1,500 रुपये तक बढ़ाने वाली है और इसी साल ये चौथी बार है जब कंपनी ने कीमत में इजाफा किया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की एक्सशोरूम कीमत में 1 दिसंबर से बढ़ोतरी करने वाली है और खरीदे गए मॉडल, वेरिएंट के हिसाब से 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

संबंधित खबरें

क्या है इजाफे की वजह?

संबंधित खबरें

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निरंजन गुप्ता ने कहा, “मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स की कुल लागत में बढ़ोतरी होने के वजह से दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था. ग्राहकों को बढ़ोतरी का कम भार झेलना पड़े इसी लिए हम फाइनेंसिंग के सबसे अच्छे विकल्प मुहैया करा रहे हैं. हमने एक्सेलरेटेड सेविंग प्रोग्राम भी शुरू किया है जिसके अंतर्गत आने वाले समय में लागत बढ़ने और मार्जिन में इजाफे को कवर किया जाएगा. इकोनॉमिक इंडिकेटर्स पर नजर डालें तो हमें उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में बिक्री बढ़ेगी.”

संबंधित खबरें
End Of Feed