Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’, 24 घंट में चली 1,780 Km

Hero MotoCorp के उभरते हुए मोबिलिटी ब्रांड Vida ने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में नया कीर्तिमान बनाते हुए नया गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड हीरो वीडा वी1 स्कूटर द्वारा 20 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2023 के बीच बनाया गया।

Hero Vida V1 Sets Guinness World Record

सर्वाधिक दूरी के बनाए गए मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को लगभग 350 किलोमीटर पीछे छोड़ दिया।

मुख्य बातें
  • हीरो वीडा ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • लगातार सबसे ज्यादा दूरी तय कर डाली
  • रिले द्वारा 24 घंटे में चली 1780 किमी

Hero Vida Guinness World Recort: दुनिया में मोटरसाईकल और स्कूटर्स के सबसे बड़े निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प के उभरते हुए मोबिलिटी ब्रांड, वीडा, पॉवर्ड बाय हीरो ने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में नया कीर्तिमान बनाते हुए नया गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड टाईटल अपने नाम कर लिया है। कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन, वीडा वी1 स्कूटर ने लगातार 24 घंटे चलकर अभी तक सर्वाधिक दूरी के बनाए गए मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को लगभग 350 किलोमीटर पीछे छोड़ दिया।

वीडा वी1 ने निम्नलिखित गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड बनाया

‘‘एक टीम द्वारा रिले बनाकर 24 घंटों में इलेक्ट्रिक स्कूटर द्वारा चली गई दूरी 1780 किलोमीटर (1106.04 मील) है, और यह रिकॉर्ड हीरो मोटोकॉर्प के वीडा वी1 स्कूटर द्वारा 20 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2023 के बीच हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नॉलॉजी (सीआईटी), जयपुर, भारत में बनाया गया।’’

यह रिकॉर्ड बनाने के बारे में डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव, हेड - इमर्जिंग मोबिलिटी बिज़नेस यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, ‘‘हमें यह नया रिकॉर्ड बनाने की खुशी है। इससे प्रदर्शित होता है कि वीडा वी1 बनाने के लिए हमने कितनी गहनता से परीक्षण किया है। हम पूरे विश्व में ईवी श्रेणी का विस्तार करना चाहते हैं। वीडा वी1 के पास प्रदर्शन और एंड्योरेंस का विश्व रिकॉर्ड पहले से है, जिससे समूचे ईवी उद्योग को बल मिलता है और इस बात की पुष्टि होती है कि यह श्रेणी परिपक्व और उच्च-प्रदर्शन वाले उत्पादों के साथ तैयार है। मैं जयपुर और जर्मनी में हमारी आरएंडडी टीम को बधाई देता हूँ, जिन्होंने विश्वस्तरीय वीडा वी1 बनाया और यह विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।’’

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल एडज्युडिकेटर, स्वप्निल डांगरीकर ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हीरो मोटोकॉर्प के वीडा वी1 ने सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 24 घंटों में इलेक्ट्रिक स्कूटर से 1780 किलोमीटर की अब तक की सर्वाधिक दूरी तय की है। यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इसके पिछले रिकॉर्ड को जयपुर की भीषण गर्मी में भी लगभग 350 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करके तोड़ा गया है। हीरो मोटोकॉर्प का वीडा वी1 आधिकारिक रूप से अद्भुत है!’’

1780 Km की दूरी तय करके पूरा किया रिकॉर्ड

छः राईडर की इस टीम ने यह रिकॉर्ड प्रयास 20 अप्रैल, 2023 को सुबह 6ः45 बजे शुरू किया और एक रिले बनाकर एक के बाद एक वीडा वी1 राईड करने की अपनी जिम्मेदारी संभालते गए। इस टीम ने 21 अप्रैल, 2023 को सुबह 2 बजे मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ दिया और इसका अंतिम चरण उसी सुबह 6ः45 बजे 1780किलोमीटर की दूरी तय करके पूरा किया।

ट्रैक का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा

वातावरण का तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस और ट्रैक का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने के साथ वीडा वी1 ने 24 घंटों तक सर्वोच्च परफॉर्मेंस प्रदान की। वीडा वी1 चलाए जाने के दौरान सीआईटी इंजीनियरों की एक टीम ने राईडर्स को बैटरी बदलने में मदद की, जिनमें से ज्यादातर में 20 सैकंड से कम का समय लगा। वीडा वी1 का विश्व रिकॉर्ड सीआईटी, जयपुर में प्रदर्शन में लगाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited