Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’, 24 घंट में चली 1,780 Km

Hero MotoCorp के उभरते हुए मोबिलिटी ब्रांड Vida ने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में नया कीर्तिमान बनाते हुए नया गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड हीरो वीडा वी1 स्कूटर द्वारा 20 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2023 के बीच बनाया गया।

सर्वाधि दू बन मौजू विश रिकॉर लगभग 350 किलोमी पी छो दिया

मुख्य बातें
  • हीरो वीडा ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • लगातार सबसे ज्यादा दूरी तय कर डाली
  • रिले द्वारा 24 घंटे में चली 1780 किमी

Hero Vida Guinness World Recort: दुनिया में मोटरसाईकल और स्कूटर्स के सबसे बड़े निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प के उभरते हुए मोबिलिटी ब्रांड, वीडा, पॉवर्ड बाय हीरो ने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में नया कीर्तिमान बनाते हुए नया गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड टाईटल अपने नाम कर लिया है। कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन, वीडा वी1 स्कूटर ने लगातार 24 घंटे चलकर अभी तक सर्वाधिक दूरी के बनाए गए मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को लगभग 350 किलोमीटर पीछे छोड़ दिया।

संबंधित खबरें

वीडा वी1 ने निम्नलिखित गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड बनाया

संबंधित खबरें

‘‘एक टीम द्वारा रिले बनाकर 24 घंटों में इलेक्ट्रिक स्कूटर द्वारा चली गई दूरी 1780 किलोमीटर (1106.04 मील) है, और यह रिकॉर्ड हीरो मोटोकॉर्प के वीडा वी1 स्कूटर द्वारा 20 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2023 के बीच हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नॉलॉजी (सीआईटी), जयपुर, भारत में बनाया गया।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed