Hero ने मार्केट में लॉन्च किया Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिक्री शुरू होते ही बंपर डिस्काउंट

Hero Vida V1 Plus Launch: हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक वाहन यूनिट वीडा ने भारतीय मार्केट में वी1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की वापसी कर दी है। फेम-2 सब्सिडी के साथ इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये रखी गई है।

फेम-2 सब्सिड सा इसक एक्सशोरू कीम 1.15 ला रुपय

मुख्य बातें
  • Hero Vida V1 Plus लॉन्च
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की वापसी
  • लॉन्च होते ही मिली बंपर छूट

Hero Vida V1 Plus Launch: हीरो मोटोकॉर्प ने वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में वीडा वी1 प्लस की वापसी कर दी है। इसे पेश करते ही कंपनी ने इस ईवी पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है, इसका मतलब फेम-2 सब्सिडी के साथ इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है। अगर आप दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ या राजस्थान के निवासी हैं तो वी1 प्लस पर ग्राहकों को 10,000-20,000 रुपये तक फायदा अलग से मिलने वाला है।

कितनी रेंज देगी वी1 प्लस

डिस्काउंट के बाद ये वी1 प्लस की कीमत इसके सस्ते वेरिएंट से भी कम हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहन वर्टिकल वी1 प्लस और वी1 प्रो के साथ एक जैसी 3.9 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। वी1 प्लस को 3.44 किलोवाट आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 100 किमी तक रेंज देती है।

Hero Vida V1 Pro

दावा है कि वी1 प्रो सिंगल चार्ज में 165 किमी तक चलता है, वहीं 3.2 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है। वी1 प्लस में रेंज घटकर 143 किमी हो जाती है और 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 3.4 सेकंड लगते हैं। इन दोनों की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है। दिखने में ये काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन मुकाबले के हिसाब से कुछ महंगा है। इसका अगला हिस्सा कुछ चौड़ा है और पिछला काफी स्लिम है। इसमें ग्राहकों को स्वैपेबल बैटरी मिलेगी जिससे घर और ऑफिस में इसे चार्ज करना काफी आसान हो गया है।

End Of Feed