लॉन्च हुआ हीरो जूम स्कूटर का फाइटर जेट वाला वेरिएंट, मिलेंगे ये खास फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है। भारत में कंपनी की मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प अपने जूम स्कूटर का कॉम्बैट एडिशन लेकर आई है। इस स्कूटर का डिजाईन फाइटर जेट से प्रेरित है। आइये जानते हैं इस स्कूटर में आपको क्या कुछ खास मिलता है।

Hero Xoom Combat Edition

लॉन्च हुआ हीरो जूम स्कूटर का फाइटर जेट वाला वेरिएंट

Hero Xoom Combat Launched: हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। भारत में कंपनी की बाइक्स और स्कूटर्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अब कंपनी अपने 110cc के स्कूटर जूम का नया कॉम्बैट वेरिएंट लेकर आई है। हाल ही में लॉन्च हुआ यह वेरिएंट जूम स्कूटर के लाइनअप का टॉप मॉडल बन गया है। जूम 110 कॉम्बैट एडिशन की शुरुआती कीमत 80,967 रुपये रखी गई है। इस नए एडिशन में खास ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं और यह फाइटर जेट से प्रेरित है। जूम स्कूटर का यह नया वेरिएंट, ZX वेरिएंट के मुकाबले 1000 रुपये ज्यादा महंगा है।

इंजन110.9cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन
अधिकतम ताकत8.05 हॉर्सपावर
टॉर्क8.7 न्यूटन मीटर
DRL/हेडलाइटLED DRL/LED प्रोजेक्टर हेडलाइट
सस्पेंशनआगे टेलीस्कोपिक फॉर्क, पीछे मोनोशॉक
ब्रेकआगे डिस्क ब्रेक, पीछे ड्रम ब्रेक
नए जूम स्कूटर के खास फीचर्स

जूम स्कूटर के इस नए वेरिएंट में आगे की तरफ आपको टेलीस्कोपिक फॉर्क देखने को मिलता है और पीछे की तरफ स्कूटर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। स्कूटर की आगे वाले पहिये में आपको डिस्क ब्रेक सेटअप देखने को मिलता है जबकि पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक ही ऑफर किया गया है। इस स्कूटर में 12 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: LIC Jeevan Umang: 15 साल हर महीने इन्वेस्ट करें 10,000 रुपये , पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन

अन्य फीचर्स और इंजन

स्कूटर में 110.9cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.05 हॉर्सपावर की अधिकतम ताकत और 8.7 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कॉम्बैट एडिशन में DRL और टेललाइट आपको LED वाली देखने को मिलती है और साथ ही इस स्कूटर में आपको कॉर्नरिंग लाइट्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited