लॉन्च हुआ हीरो जूम स्कूटर का फाइटर जेट वाला वेरिएंट, मिलेंगे ये खास फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है। भारत में कंपनी की मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प अपने जूम स्कूटर का कॉम्बैट एडिशन लेकर आई है। इस स्कूटर का डिजाईन फाइटर जेट से प्रेरित है। आइये जानते हैं इस स्कूटर में आपको क्या कुछ खास मिलता है।

लॉन्च हुआ हीरो जूम स्कूटर का फाइटर जेट वाला वेरिएंट

Hero Xoom Combat Launched: हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। भारत में कंपनी की बाइक्स और स्कूटर्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अब कंपनी अपने 110cc के स्कूटर जूम का नया कॉम्बैट वेरिएंट लेकर आई है। हाल ही में लॉन्च हुआ यह वेरिएंट जूम स्कूटर के लाइनअप का टॉप मॉडल बन गया है। जूम 110 कॉम्बैट एडिशन की शुरुआती कीमत 80,967 रुपये रखी गई है। इस नए एडिशन में खास ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं और यह फाइटर जेट से प्रेरित है। जूम स्कूटर का यह नया वेरिएंट, ZX वेरिएंट के मुकाबले 1000 रुपये ज्यादा महंगा है।

इंजन110.9cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन
अधिकतम ताकत8.05 हॉर्सपावर
टॉर्क8.7 न्यूटन मीटर
DRL/हेडलाइटLED DRL/LED प्रोजेक्टर हेडलाइट
सस्पेंशनआगे टेलीस्कोपिक फॉर्क, पीछे मोनोशॉक
ब्रेकआगे डिस्क ब्रेक, पीछे ड्रम ब्रेक
नए जूम स्कूटर के खास फीचर्स

जूम स्कूटर के इस नए वेरिएंट में आगे की तरफ आपको टेलीस्कोपिक फॉर्क देखने को मिलता है और पीछे की तरफ स्कूटर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। स्कूटर की आगे वाले पहिये में आपको डिस्क ब्रेक सेटअप देखने को मिलता है जबकि पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक ही ऑफर किया गया है। इस स्कूटर में 12 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।

End Of Feed