Hero Xpulse 210: एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान नजर आई एक्सपल्स 210, जल्द हो सकती है लॉन्च

हीरो एक्सपल्स को भारत में 5 साल पूर हो चुके हैं और अब जल्द ही बाइक के दो नए मॉडल्स को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। एक्सपल्स को 400+cc में साथ-साथ 210cc के कैटेगरी में भी लॉन्च किया गया जा सकता है। हाल ही में बाइक के 210cc मॉडल को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं इस मॉडल में आपको क्या कुछ खास मिल सकता है।

एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान नजर आई एक्सपल्स 210, जल्द हो सकती है लॉन्च

Hero Xpulse 210: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इस वक्त अपनी पॉपुलर एडवेंचर बैक एक्सपल्स के दो नए मॉडल्स पर काम कर रही है। पिछले कुछ सालों के दौरान हीरो एक्सपल्स के विभिन्न मॉडल्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। अब हाल ही में एक्सपल्स 210 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी 400+cc कैटेगरी में एक्सपल्स का एक मॉडल तो लॉन्च करेगी लेकिन अब हाल ही में बैक को करिज्मा ZMR के इंजन के साथ स्पॉट किया गया है।

एक्सपल्स 200 का रिप्लेसमेंट

एक्सपल्स 210 में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया इंजन एक लिक्विड-कूल्ड इंजन है जबकि फिलहाल मार्किट में मौजूद एक्सपल्स 200 में एक एयरकूल्ड इंजन देखने को मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक एक्सपल्स 200 के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी लॉन्च की जा सकती है। वर्तमान एक्सपल्स मॉडल 19.1 हॉर्सपावर की ताकत ही जनरेट करता है जबकि टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया इंजन 25.5 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

End Of Feed