Hero Xtreme 160R 4V का अपडेटेड मॉडल लॉन्च, धाकड़ लुक और हाइटेक फीचर्स मिले

हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी पॉपुलर बाइक एक्सट्रीम 160R 4V का नया जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक को 1.38 लाख रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक में नए कलर ऑप्शन और टेल लाइट के साथ ही कुछ नए हाईटेक फीचर्स भी अपग्रेड किये गए हैं।

Hero Xtreme 160R 4V का अपडेटेड मॉडल लॉन्च, धाकड़ लुक और हाइटेक फीचर्स मिले

Hero Xtreme 160R 4V 2024: हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। भारत में कंपनी की बाइक्स और स्कूटर्स मिडल क्लास के बीच काफी पॉपुलर हैं। आज हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक एक्सट्रीम 160R 4V का नया, 2024 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक को 1.38 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक का नया मॉडल पिछली जनरेशन के टॉप मॉडल के मुकाबले 2000 रुपये ज्यादा महंगा है और इसमें नए डिजाइन के साथ-साथ कुछ नए और हाईटेक फीचर्स भी ऑफर किये गए हैं।

बाइक का धाकड़ लुक

बाइक का लुक काफी बोल्ड और रफ है और यह एक जबरदस्त स्ट्रीट स्टाइल बाइक लगती है। डिजाइन में प्रमुख रूप से दो बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। बाइक में एक नया कलर ऑप्शन देखने को मिलता है जिसे केवलर ब्राउन नाम दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में नई टेल लाइट देखने को मिलती है और यह पिछली जनरेशन वाली बाइक के मुकाबले काफी ज्यादा ब्राइट है।

End Of Feed