2023 Honda Unicorn भारत में की गई लॉन्च, बड़े बदलावों के साथ मार्केट में उतरी

Honda Two-Wheelers ने भारत में 2023 Unicorn लॉन्च कर दी है जिसे कई बदलावों के साथ मार्केट में उतारा गया है। कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये रखी है जो काफी आकर्षक कीमत है।

ाइक ाफी संद िया ाता हा वारी ोटरसाइकिल िए ोरदार िकल्प ै।

मुख्य बातें
  • 2023 होंडा यूनिकॉर्न भारत में लॉन्च
  • दिल्ली में 1,09,800 रुपये है कीमत
  • कई बदलावों के साथ मार्केट में आई

2023 Hinda Unicorn Launched In India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2023 मॉडल यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। नई होंडा यूनिकॉर्न की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,09,800 रुपये है। कंपनी ने नई बाइक के साथ 10 साल का वारंटी पैकेज उपलब्ध कराया है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है। यूनिकॉर्न के साथ 160 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है। गौरतलब है कि इस बाइक को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता रहा है और सवारी मोटरसाइकिल के लिए ये एक जोरदार विकल्प है।

कितना दमदार है नया इंजन

End Of Feed