गाड़ियों के शोरूम तो आपने बहुत देखे होंगे, क्या कभी देखा है तैरने वाला शोरूम?

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने केरल में ओणम से पहले एक अलग तरह का आउटडोर कैम्पेन चलाया है. इसमें कंपनी ने अपना शोरूम एक नाव में खोला है और इसे 7 दिन तक अलग-अलग जगहों पर ले जाया जाने वाला है.

इस कैम्पेन के तहत राज्य के सुदूर इलाकों तक भी होंडा एक्टिवा की पहुंच को बढ़ाया जा रहा है.

मुख्य बातें
  • होंडा ने पेश किया तैरने वाला शोरूम
  • 7 दिन तक 15 से ज्यादा जगह जाएगा
  • सुदूर इलाकों में पैर जमाना चाह रही होंडा

Floating Honda Showroom: केरल में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस राज्य में तैरने वाला शोरूम पेश किया है. इस अनोखे शोरूम को केरल के बैकवाटर में उतारा गया है जो एक कैम्पेन का हिस्सा है. इस कैम्पेन के तहत राज्य के सुदूर इलाकों तक भी होंडा एक्टिवा की पहुंच को बढ़ाया जा रहा है. ये एक पैसा वसूल स्कूटर है और बड़ी तादाद में ग्राहकों द्वारा खरीदा जाता है.

संबंधित खबरें

बोट पर बनाया गया शोरूम

असल में इस शोरूम को नाव पर बनाया गया है जिसके अंदर होंडा एक्टिवा खड़ी हैं. इस फ्लोटिंग शोरूम को सात दिनों तक 15 से ज्यादा जगह पहुंचाया जाएगा और इसका अंतिम स्टॉप अलेप्पी है. HMSI ने जानकारी दी है कि आउटडोर ब्रांड कैम्पेन की मदद से पहले के मुकाबले 41 फीसदी लोगों ने ऑनलाइन और 24 फीसदी ने शोरूम जाकर जानकारी ली है.

संबंधित खबरें

पिछले महीने अच्छी रही बिक्री

होंडा टू-व्हीलर्स ने पिछले साल सितंबर में बिके 4,81,908 वाहनों की जगह सितंबर 2022 में कुल 5,18,559 यूनिट बिकी हैं जो 7.6 फीसदी की बढ़ोतरी है. बताने की जरूरत नहीं है कि होंडा एक्टिवा भारतीय ग्राहकों के बीच कितना पसंद किया जाता है, ऐसे में कंपनी के इस कदम से बिक्री और बढ़ने वाली है. होंडा एक्टिवा पूरी तरह पैसा वसूल गाड़ी है जो दिखने में लाजवाब तो है ही, फीचर्स भी तगड़े दिए गए हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed