Honda ने बेच लीं Elevate की 30,000 यूनिट, पहली बार एसयूवी पर डिस्काउंट मिला

Honda Elevate Sales Milestone: होंडा कार्स इंडिया ने 30,000 एलिवेट बेचने का अंकड़ा पार कर लिया है। ये जोरदार लुक और हाइटेक फीचर्स से लोडेड है और ग्राहकों की पसंद के हिसाब से इसे पैसा वसूल बनाया गया है। एलिवेट सेगमेंट में जोरदार मुकाबला बनकर उभरी है।

कंपनी ने इस पैसा वसूल एसयूवी की 30,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है

मुख्य बातें
  • होंडा एलिवेट की 30,000 यूनिट बिकीं
  • पूरी तरह पैसा वसूल है ये नई एसयूवी
  • जोरदार लुक और हाइटेक फीचर्स मिले

Honda Elevate Sales Milestone: होंडा कार्स इंडिया ने एलिवेट एसयूवी की बिक्री में मील का नया पत्थर रखा है। कंपनी ने इस पैसा वसूल एसयूवी की 30,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी मार्च में सभी कारों पर जोरदार डिस्काउंट भी दे रही है। इसी महीने नई होंडा कार खरीदने पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे फायदे मिलेंगे। कंपनी ने पहली बार ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई होंडा एलिवेट पर पहली बार डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। अगर आप एलिवेट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मार्च में 50,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

कितना दमदार है इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा। होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 16.20 लाख रुपये तक जाती है।

End Of Feed