आ गया नया Honda Activa 2025, TFT डिस्प्ले और स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम समेत मिले ये धांसू फीचर्स

भारत के सबसे बिकाऊ स्कूटर का नया और अपडेटेड मॉडल लॉन्च हो चुका है। 23 जनवरी 2025 को होंडा ने भारत में एक्टिवा 2025 को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को 80,950 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। नए एक्टिवा 2025 में कई आकर्षक फीचर्स जोड़े गए हैं। आइये नए नवेले एक्टिव 2025 से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में जानते हैं।

आ गया नया Honda Activa 2025

Honda Activa 2025: पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में एक से बढ़कर एक कई दमदार और स्टाइलिश स्कूटर्स को लॉन्च किया गया है। लेकिन होंडा का एक्टिवा स्कूटर अभी भी भारत का सबसे बिकाऊ और पॉपुलर स्कूटर बना हुआ है। 23 जनवरी 2025 को कंपनी ने एक्टिवा के नए मॉडल, होंडा एक्टिवा 2025 को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को 80,950 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। एक्टिवा 2025 को STD, DLX और H-स्मार्ट नामक तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। आइये जानते हैं नए एक्टिवा 2025 में क्या कुछ नए और खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।

एक्टिवा 2025 के धांसू फीचर्स

नए एक्टिवा 2025 के टॉप मॉडल, एक्टिवा 2025 H-स्मार्ट में 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके साथ ही स्कूटर में C-टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है और साथ ही स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी ऑफर की गई है। न्या एक्टिवा होंडा रोड सिंक ऐप के लिए कम्पेटिबल भी बनाया गया है। बेहतर माइलेज के लिए अब स्कूटर में आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है। साथ ही नया स्कूटर OBD2B नियमों के अनुरूप तैयार किया गया है। आसान भाषा में कहें तो भविष्य में आने वाले नियमों के अनुरूप ही इसे तैयार किया गया है।

End Of Feed