होंडा एक्टिवा ने फिर जीता दिल, जोरदार लुक वाला लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च

Honda Two Wheelers ने पॉपुलर स्कूटर Activa का Limited Edition भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,734 रुपये है। कंपनी ने इस स्कूटर को कई बदलाव दिए हैं और ये काफी आकर्षक है।

ग्राहकों को 3 साल की सामान्य और 7 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी दी जा रही है

मुख्य बातें
  • होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन
  • शुरुआती कीमत 80,734 रुपये
  • कई बदलावों के साथ हुआ पेश

Honda Activa Limited Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ग्राहकों के चहेते एक्टिवा स्कूटर का लिमिटेड एडिशन देश में लॉन्च कर दिया है। होंडा एक्टिवा का नया लिमिटेड एडिशन स्टैंडर्ड और स्मार्ट वेरिएंट में पेश किया गया है और इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 80,734 रुपये और 82,734 रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक्टिवा के इस एडिशन में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और तकनीक सामान्य स्कूटर वाली ही मिली है। होंडा की रेड विंग डीलरशिप के जरिए इस स्कूटर की बुकिंग जारी है। यहां ग्राहकों को 3 साल की सामान्य और 7 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी दी जा रही है।

संबंधित खबरें

कितना स्पेशल है एडिशन

होंडा एक्टिवा का लिमिटेड एडिशन दो नए रंगों में बेचा जा रहा है जिनमें पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक शामिल हैं। होंडा ने स्कूटर की बॉडी पर कई जगह ब्लै क्रोम एक्सेंट दिया है जो स्ट्राइप्स के साथ आया है। एक्टिवा का 3डी लोगो भी प्रीमियम ब्लैक क्रोम गार्निश वाला है, वहीं पिछले हिस्से में ग्रैबरेल को बॉडी कलर ब्लैक फिनिश दिया गया है। होंडा एक्टिवा के डीएलएक्स वेरिएंट को अलॉय व्हील्स मिले हैं, इसका मतलब साफ है कि लिमिटेड एडिशन में ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Honda ने भारत में लॉन्च किया नया SP125 Sports Edition, कीमत आपके बजट में

संबंधित खबरें
End Of Feed