अब सड़कों पर मचेगा हाहाकार, 2023 Honda City सेडान भारत में हुई लॉन्च
Honda Cars India ने मार्केट में 2023 City Facelift लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है. कंपनी ने इस बहुत जोरदार स्टाइल और डिजाइन देने के अलावा ADAS सेफ्टी फीचर से भी लैस किया है.
कंपनी ने नई सिटी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी है
- नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च
- शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख
- ADAS फीचर के साथ आई 2023 सिटी
2023 Honda City Facelift: होंडा कार्स इंडिया ने 2023 सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसके कई बड़े बदलावों के साथ मार्केट में लाया गया है. कंपनी ने नई सिटी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 20.39 लाख रुपये तक जाती है. नई होंडा सिटी चार ग्रेड्स - एसवी, वी, वीएक्स और जैडएक्स में पेश की गई है, हालांकि इन सबके साथ समान इंजन दिए गए हैं. कहने का मतलब ग्राहकों को नई सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन के विकल्प मिलेंगे. 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ इंजन 121 बीएचपी ताकत बनाता है, वहीं ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ इंजन की ताकत बढ़कर 126 बीएचपी हो जाती है.
ADAS से कार हुई बेहद सेफ
होंडा कार्स इंडिया ने नई सिटी फेसलिफ्ट के इंजन को आगामी बीएस6 फेस2 यानी आरडीई नियमों के अनुकूल बनाया है. इसके साथ ही कंपनी ने अब सिटी सेडान के साथ डीजल इंजन के विकल्प को भी खत्म कर दिया है. सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो 2023 होंडा सिटी के साथ ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है जो कार को बेहद सेफ बनाता है. यहां 360 डिग्री सेंसर, मिटिगेशन ब्लाइंड स्पॉट, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स कार को मिले हैं.
बाकी सेफ्टी फीचर्स भी जोरदार
नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट के साथ कंपनी ने हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स के साथ ओआरवीएम पर लगा लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 2023 होंडा सिटी के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, रेन सेसिंग वाइपर्स और पीएम 2.5 केबिन एयर प्यूरिफायर भी दिए गए हैं.
अब तक की सबसे हॉट होंडा सिटी
ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि 2023 होंडा सिटी लुक में अब तक का सबसे हॉट मॉडल है. इसके अगले और पिछले बंपर्स अलग तरह के हैं, वहीं स्टाइल और डिजाइन पहले से काफी पैना हो गया है. कार के साथ नई हनीकॉम्ब ग्रिल, नई डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स, नई ऑब्सिडियल ब्लू कलर स्कीम दी गई है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
Suzuki Access 125 का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत समाएगी आपके बजट में
Royal Enfield Himalayan के पसीने छुड़ा सकती है, Auto Expo 2025 में नजर आई BMW की ये बाइक
फुल चार्ज में 620 Km तक चलेगी ह्यून्दे की ये SUV, ऑटो एक्सपो में हुआ डेब्यू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited