अब सड़कों पर मचेगा हाहाकार, 2023 Honda City सेडान भारत में हुई लॉन्च

Honda Cars India ने मार्केट में 2023 City Facelift लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है. कंपनी ने इस बहुत जोरदार स्टाइल और डिजाइन देने के अलावा ADAS सेफ्टी फीचर से भी लैस किया है.

कंपनी ने नई सिटी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी है

मुख्य बातें
  • नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख
  • ADAS फीचर के साथ आई 2023 सिटी

2023 Honda City Facelift: होंडा कार्स इंडिया ने 2023 सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसके कई बड़े बदलावों के साथ मार्केट में लाया गया है. कंपनी ने नई सिटी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 20.39 लाख रुपये तक जाती है. नई होंडा सिटी चार ग्रेड्स - एसवी, वी, वीएक्स और जैडएक्स में पेश की गई है, हालांकि इन सबके साथ समान इंजन दिए गए हैं. कहने का मतलब ग्राहकों को नई सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन के विकल्प मिलेंगे. 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ इंजन 121 बीएचपी ताकत बनाता है, वहीं ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ इंजन की ताकत बढ़कर 126 बीएचपी हो जाती है.

संबंधित खबरें

ADAS से कार हुई बेहद सेफ

संबंधित खबरें

होंडा कार्स इंडिया ने नई सिटी फेसलिफ्ट के इंजन को आगामी बीएस6 फेस2 यानी आरडीई नियमों के अनुकूल बनाया है. इसके साथ ही कंपनी ने अब सिटी सेडान के साथ डीजल इंजन के विकल्प को भी खत्म कर दिया है. सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो 2023 होंडा सिटी के साथ ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है जो कार को बेहद सेफ बनाता है. यहां 360 डिग्री सेंसर, मिटिगेशन ब्लाइंड स्पॉट, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स कार को मिले हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed