होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

63,000 रुपये से भी ज्यादा की होगी सेविंग अगर इसी महीने करेंगे ये काम, जानें ऑफर्स के बारे में

Honda Cars India ने ग्राहकों को नवंबर में भी काफी अच्छी तरह ललचाया है और कंपनी ने अपनी सभी कारों पर 63,144 रुपये तक के ऑफर्स दिए हैं. ये सभी ऑफर्स मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करते हैं और 30 नवंबर तक मिलेंगे.

Honda Cars India November 2022 OffersHonda Cars India November 2022 OffersHonda Cars India November 2022 Offers

होंड कार् इंडिय अपन सभ कारो 63,144 रुपय डिस्काउं उपलब् करा है.

मुख्य बातें
  • होंडा कारों पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स
  • 30 नवंबर 2022 तक मिलेंगे डिस्काउंट
  • 63,144 रुपये तक कर सकते हैं बचत

Honda Cars November Offers: त्योहारों के सीजन में वाहन निर्माताओं ने खूब गाड़ियां बेची हैं जिससे बिक्री का आंकड़ा कोविड से पहले जैसी स्थिति में आ चुका है. अब त्योहारों के बाद भी बिक्री को बेहतर बनाए रखने के लिए होंडा कार्स इंडिया ने अपनी सभी कारों पर 63,144 रुपये तक डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं. ये सभी ऑफर्स ग्रेड, वेरिएंट और जगह पर निर्भर करते हैं, ऐसे में आपको होंडा कार पर डिस्काउंट की सटीक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी होंडा डीलरशिप पर संपर्क करने की हम सलाह देते हैं. कंपनी ने ये सभी ऑॅफर्स 30 नवंबर 2022 तक ही उपलब्ध कराए हैं.

संबंधित खबरें

होंडा सिटी 5वीं जनरेशन

नई जनरेशन होंडा सिटी पर कुल 59,292 रुपये तक ऑफर्स दिए गए हैं. इसमें कार के मैनुअल वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट या 32,292 रुपये तक मुफ्त एक्सेसरीज. इसके अलावा ग्राहक 10,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस का फायदा भी उठा सकते हैं. इस सेडान पर 7,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

संबंधित खबरें

होंडा डब्ल्यूआर-वी

इस महीने होंडा ने डब्ल्यूआर-वी पर कुल 63,144 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं. इसमें 30,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट या 36,144 रुपये तक की मुफ्त ऐक्सेसरीज शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहकों को 10,000 रुपये तक कार एक्सचेंज, 7,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,000-5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिए गए हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed