होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Honda ने वापस बुलाईं करीब 1 लाख नई और पुरानी कारें, फ्यूल पंप में खराबी के चलते Recall

Honda Cars Recalled In India: कंपनी ने भारतीय मार्केट में अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान, ब्रियो हैचबैक, बीआर-वी एसयूवी, सिटी कॉम्पैक्ट सेडान, जैज प्रीमियम हैचबैक और डब्ल्यूआर-वी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 92,672 यूनिट के लिए रिकॉल जारी किया है। प्रभावित वाहनों का उत्पादन अगस्त 2017 से जून 2018 के बीच किया गया है।

Honda Cars Recalled In IndiaHonda Cars Recalled In IndiaHonda Cars Recalled In India

सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन अगस्त 2017 से जून 2018 के बीच किया गया है

मुख्य बातें
  • होंडा ने वापस बुलाईं 92,672 कारें
  • 5 नवंबर से शुरू की जाएगी मरम्मत
  • प्रभावित कार मालिकों से संपर्क शुरू

Honda Cars Recalled In India: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी करीब 1 लाख तक कारों को वापस बुलाया है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान, ब्रियो हैचबैक, बीआर-वी एसयूवी, सिटी कॉम्पैक्ट सेडान, जैज प्रीमियम हैचबैक और डब्ल्यूआर-वी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 92,672 यूनिट के लिए रिकॉल जारी किया है। होंडा कार्स का कहना है कि इन कारों के फ्यूल पंप में खराबी आई है जिसे ठीक करना जरूरी है। सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन अगस्त 2017 से जून 2018 के बीच किया गया है। ये रिकॉल उन 2,204 यूनिट पर भी लागू है जिनका फ्यूल पंप स्पेयर पार्ट के रूप में पहले ही बदल दिया गया है।

पहले भी कई रिकॉल जारी हुए

होंडा कार्स इंडिया इससे पहले भी कई बार कई अलग-अलग मामलों में अलग कारों के लिए रिकॉल जारी कर चुकी है। 2021 में कंपनी ने 78,000 कारों का रिकॉल खराब फ्यूल पंप को लेकर जारी किया गया था। इन प्रभावित वाहनों का उत्पादन 2019 और 2020 के बीच किया गया था। इस दिक्कत के चलते कार स्टार्ट होने में परेशानी और इंजन बंद होने की शिकायत शामिल है। कंपनी का कहना है कि कई चरणों में प्रभावित वाहनों की मरम्मत का काम किया जाएगा। रिकॉल के लिए कंपनी प्रभावित वाहन मालिकों से बात कर रही है और 5 नवंबर से ये काम शुरू होगा।

End Of Feed