एक लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी होंडा की नई एलिवेट, कंपनी ने दी नई जानकारी

Honda Cars Inddia ने कुछ समय पहले ही New Elevate से पर्दा हटाया है जिसकी कीमत की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। अब होंडा इंडिया ने नई एसयूवी के माइलेज की जानकारी का खुलासा कर दिया है जो काफी आकर्षक है।

इसमें दिलचस्पी रखने वाले 21,000 रुपये देकर नई एलिवेट बुक कर सकते हैं

मुख्य बातें
  • होंडा एलिवेट के माइलेज का खुलासा
  • मैनुअल वेरिएंट में 15.31 किमी/लीटर
  • ऑटोमैटिक में करीब 17 किमी/लीटर

New Honda Elevate Mileage: होंडा भारतीय मार्केट में नई मिडसाइज एसयूवी से पर्दा हटा चुकी है जिसका नाम एलिवेट है और कंपनी ने 3 जुलाई से इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले 21,000 रुपये देकर नई एलिवेट बुक कर सकते हैं। अब कंपनी ने इसके माइलेज की जानकारी दे दी है जिसमें एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा। जोरदार फीचर्स और तगड़े लुक के साथ होंडा एलिवेट जल्द भारतीय सड़कों पर अपनी मौजूदगी दर्ज करने वाली है।

कितना दमदार है इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। डायमेंशन की बात करें तो नई होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1,790 मिमी है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है।

End Of Feed