होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Honda ने सिर्फ 100 दिन में बेच डालीं Elevate की 20,000 यूनिट, कुल बिक्री का 50 फीसदी

Honda Cars India ने सितंबर 2023 में ही New Elevate SUV लॉन्च की थी जिसकी 20,000 यूनिट सिर्फ 100 दिन में बेच ली हैं। कंपनी ने बताया कि बीते 3 महीने में कुल बिक्री का 50 प्रतिशत इसी कार से आया है।

Honda Elevate SUV Bumper SalesHonda Elevate SUV Bumper SalesHonda Elevate SUV Bumper Sales

बीते 3 महीने में होंडा इंडिया की कुल बिक्री का 50 प्रतिशत हिस्सा नई एलिवेट से ही आया है

मुख्य बातें
  • नई होंडा एलिवेट की बंपर बिक्री
  • 100 दिन में बिकीं 20,000 यूनिट
  • कुल बिक्री में 50 फीसदी योगदान

Honda Elevate Sales: होंडा की नई एलिवेट एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही हिट होती नजर आ रही है। कंपनी ने सिर्फ 100 दिन में एलिवेट की 20,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि बीते 3 महीने में होंडा इंडिया की कुल बिक्री का 50 प्रतिशत हिस्सा नई एलिवेट से ही आया है। इसके अलावा इसकी बिक्री के चलते होंडा की कुल बिक्री में सितंबर से नवंबर 2023 के बीच पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 11 प्रतिशत की बढ़ी है। कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट्स - एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया है।

संबंधित खबरें

कितना दमदार है इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : 2024 Kia Sonet Facelift से हटा पर्दा, नए फीचर्स के अलावा मिले कुछ मामूली बदलाव

संबंधित खबरें
End Of Feed