7 जनवरी को लॉन्च होगा Honda Elevate का ब्लैक एडिशन, काली नागिन जैसी दिखेगी SUV

Honda Elevate Black Edition: भारतीय मार्केट में ये स्पेशल एडिशन 7 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। नाम के मुताबिक कंपनी ने इसे ब्लैक थीम पर तैयार किया है, वहीं कुछ नए फीचर्स के अलावा एसयूवी को अन्य कोई बदलाव मिलने की उम्मीद बहुत कम है। कुल मिलाकर ताजा अंदाज देने के लिए स्पेशल एडिशन लॉन्च किया जाने वाला है।

नाम के मुताबिक कंपनी ने इसे ब्लैक थीम पर तैयार किया है।

मुख्य बातें
  • नया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन
  • 7 जनवरी को देश में होगा लॉन्च
  • नाम की तरह ब्लैक थीम पर बना

Honda Elevate Black Edition: होंडा कार्स इंडिया ने कुछ समय पहले ही एलिवेट एसयूवी का एपेक्स एडिशन लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका ब्लैक एडिशन लॉन्च करने के लिए तैयार है। भारतीय मार्केट में ये स्पेशल एडिशन 7 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। नाम के मुताबिक कंपनी ने इसे ब्लैक थीम पर तैयार किया है, वहीं कुछ नए फीचर्स के अलावा एसयूवी को अन्य कोई बदलाव मिलने की उम्मीद बहुत कम है। कुल मिलाकर ताजा अंदाज देने के लिए स्पेशल एडिशन लॉन्च किया जाने वाला है। इसी महीने नई होंडा एलिवेट की खरीद पर आप 86,000 रुपये तक बचा सकते हैं। एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये है जो 16.43 लाख तक जाती है।

कितना दमदार है इंजन

स्टैंडर्ड होंडा एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा। होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 16.20 लाख रुपये तक जाती है।

End Of Feed