New Gen Honda Amaze के लॉन्च की तारीख का ऐलान, 2024 डिजायर से लेगी पंगा
New Generation Honda Amaze: कंपनी ने अब नई जनरेशन सेडान के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। नई जनरेशन होंडा अमेज 4 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी। बता दें कि 11 नवंबर को भारत में इसका मुकाबला आ रहा है जिसका नाम मारुति सुजुकी डिजायर है।
नई जनरेशन होंडा अमेज 4 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी।
- जल्द आ रही नई जनरेशन होंडा अमेज
- 4 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी कार
- मारुति सुजुकी डिजयर से है मुकाबला
New Generation Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया नई जनरेशन अमेज देश में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अब नई जनरेशन सेडान के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। नई जनरेशन होंडा अमेज 4 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी। बता दें कि 11 नवंबर को भारत में इसका मुकाबला आ रहा है जिसका नाम मारुति सुजुकी डिजायर है। नई जनरेशन अमेज के पहले टीजर साफ नजर आया है कि इसके एक्सटीरियर में बड़े बदलाव हुए हैं और ये पहले से बहुत आक्रामक चेहरे के साथ आ रही है। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी बदलाव होंगे, वहीं फीचर्स भी नए और अपडेटेड मिलेंगे।
नई जनरेशन का अलग स्वैग
होंडा की सबसे सस्ती सेडान अमेज भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद की जाती है। अब कंपनी इसकी नई जनरेशन लॉन्च करने वाली है जिसे भारत में जनवरी 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज लॉन्च होते ही मौजूदा सेकेंड जनरेशन की जगह लेगी, इसकी बिक्री 2018 से भारतीय मार्केट में जारी है। सूत्रों की मानें तो नई जनरेशन अमेज को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिसपर नई होंडा सिटी और एलिवेट आधारित है। सेडान के आकार को लेकर इसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं, हालांकि ये पहले से ज्यादा व्हीलबेस के साथ आ सकती है।
ये भी पढ़ें : लॉन्च के 6 महीने में ही नई Maruti Swift पर बंपर Discount, और कैसा मौका चाहिए
कितनी बदलेगी नई अमेज
होंडा कार्स इंडिया नई जनरेशन अमेज को ताजा लुक देने के अलावा इसके केबिन में भी बड़े बदलाव करने वाली है। विदेशों में बिकने वाली होंडा की एंट्री लेवल सेडान से इसका स्टाइल और डिजाइन प्रेरित होगा, सेकेंड जनरेशन भी बहुत कुछ होंडा अकॉर्ड जैसी नजर आती है। कुल मिलाकर मौजूदा जनरेशन को कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देकर मार्केट में उतारा जाएगा। केबिन की बात करें तो इसे रिफ्रेश करने के लिए नई अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड का ताजा लुक और नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। एलिवेट और बाकी होंडा कारों जैसे फीचर्स इसे मिल सकते हैं।
कितना दमदार होगा इंजन
नई जनरेशन होंडा अमेज के साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने का अनुमान है। ये इंजन 90 एचपी ताकत और 110 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल की दूसरी छःमाही में नई होंडा अमेज भारत में लॉन्च की जाएगी, यानी दिवाली 2024 के पहले ही इसकी बुकिंग शुरू की जा सकती है। लॉन्च के बाद देश में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, ह्यून्दे ऑरा और टाटा टिगोर से होने वाला है। बता दें कि मारुति सुजुकी भी 11 नवंबर भारत में डिजायर की नई जनरेशन लॉन्च करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Cars And Bike Gift: चेन्नई की कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की टाटा की कारें, रॉयल एनफील्ड की बाइक भी दी
MG5 And MG4 EV: भारत में दो नई इलेक्ट्रिक कारें लेकर आएगी MG, यहां जानें इनमें क्या कुछ होगा खास
New Honda Activa 125 को मिला TFT डिस्प्ले, नए फीचर्स के बदले इतनी बढ़ा दी गई कीमत
Maruti Suzuki Celerio का Limited Edition हुआ लॉन्च, 5 लाख से कम में मिलेगा ये सब
लोहिया के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में हुआ विस्तार, फुल चार्ज में 160 किमी तक रेंज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited