होंडा एलिवेट समेत सिटी और अमेज पर बंपर डिस्काउंट, लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 88,000 रुपये
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने होंडा समर बोनान्जा की शुरुआत की है। यह प्रोग्राम एक महीने तक चलेगा और कंपनी इस प्रोग्राम के तहत अपनी सिटी, एलिवेट और अमेज कारों पर डिस्काउंट दे रही है। इस प्रोग्राम के तहत मिल रहे ऑफर का फायदा उठाकर आप होंडा की कारों पर 88,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
होंडा एलिवेट समेत सिटी और अमेज पर बंपर डिस्काउंट, लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 88,000 रुपये
Honda Cars: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब हाल ही में कंपनी होंडा बोनान्जा प्रोग्राम लेकर आई है। इस प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स कंपनी की कारों पर 88,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि होंडा भारत में सिटी, अमेज और एलिवेट कारें बेचती है। होंडा बोनान्जा प्रोग्राम एक महीने तक जारी रहेगा और यह एक प्रमोशनल कैंपेन है। इस प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स होंडा सिटी, सिटी हाइब्रिड, अमेज और एलिवेट SUV पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा इस कार पर मिलेगा डिस्काउंट
होंडा अपनी पॉपुलर सेडान कार सिटी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। होंडा अपनी कार सिटी पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। कैश डिस्काउंट के बदले ZX वेरिएंट खरीदने पर कार की एक्सेसरीज पर 26,947 रुपये डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। होंडा सिटी के ZX वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस या फिर 21,396 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज का डिस्काउंट भी मौजूद है। साथ ही आप 20,000 रुपये तक का कार एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
अमेज पर डिस्काउंट
होंडा अमेज पर 76,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। अमेज के E वेरिएंट पर 20,000 तक का कैश डिस्काउंट या 24,346 रुपये की फ्री एक्सेसरीज मिल रही हैं। कार के अन्य वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या फिर 36,246 रुपये की फ्री एक्सेसरीज प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा कस्टमर्स को 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 4000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 6000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, और 20,000 तक का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
एलिवेट पर डिस्काउंट
इतना ही नहीं, होंडा सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट भी दे रही है। होंडा की पावरफुल 5 सीटर SUV एलिवेट पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह लिमिटेड टाइम सेलिब्रेशन ऑफर है। आपको बता दें कि होंडा की कारों पर मौजूद यह ऑफर 30 जून 2024 तक जारी रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Kia Sonet का ये वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने बंद कर दी बिक्री
Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट की बुकिंग फिर होगी शुरू, इस वजह से हो गई थी बंद
Tata की इस इलेक्ट्रिक SUV ने खींचा 42,000 Kg वजन, गजब ताकतवर है Curvv EV
महाराष्ट्र में ये कंपनी लगाएगी LNG प्लांट, इस नेचुरल गैस से चलाए जाएंगे ट्रक
नई Royal Enfield Scram 440 भारत में लॉन्च, इस कीमत पर बहुत दमदार विकल्प बनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited