Honda Elevate के सभी वेरिएंट में अब मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने कारों की कीमत भी बढ़ाई

Honda Cars Price Hike: होंडा कार्स इंडिया ने 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है, लेकिन अब एलिवेट और सिटी में आपको 6 एयरबैग्स मिलेंगे। कंपनी ने कारों की कीमत में 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है।

कीम ने बाद होंडा लिेट की रुआती एक्शोरू कीमत 11.91 लाख रुये हो गई है

मुख्य बातें
  • होंडा एलिवेट को मिले 6 एयरबैग्स
  • कंपनी ने कारों की कीमत भी बढ़ाई
  • 30,000 रुपये तक की गई बढ़ोतरी

Honda Cars Price Hike: होंडा कार्स इंडिया ने 1 अप्रैल से अपनी सभी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं, इसके एवज में कंपनी ने कारों के सेफ्टी फीचर्स में भी इजाफा कर दिया है। होंडा एलिवेट और होंडा सिटी की बात करें तो इन दोनों कारों के साथ कंपनी ने अब सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स उपलब्ध कराए हैं। होंडा कार्स ने भारत में एलिवेट एसयूवी की कीमत 30,000 रुपये तक बढ़ा दी है। कीमत बढ़ने के बाद होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.91 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 16.43 लाख तक जाती है। होंडा सिटी की शुरुआती कीमत अब 12.08 लाख रुपये और होंडा अमेज की 7.92 लाख रुपये हो गई है।

कितना दमदार है इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा। होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 16.20 लाख रुपये तक जाती है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज