आज लॉन्च होगी Honda Elevate, क्रेटा-ग्रैंड विटारा जैसी कारों को देगी टक्कर, जानिए कितनी हो सकती है कीमत

Honda Elevate SUV Launch : होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) 6 जून को अपनी एलिवेट (Elevate) एसयूवी लॉन्च करेगी। कार को दुनिया भर के सामने भारत से पेश किया जाएगा। यानी भारत वो पहला देश होगा, जहां होंडा एलिवेट लॉन्च होने जा रही है।

होंडा एलिवेट कार

मुख्य बातें
  • आज लॉन्च होगी होंडा एलिवेट
  • कीमत हो सकती है 11-17 लाख रु तक
  • कार में होंगे कई शानदार फीचर्स

Honda Elevate SUV Launch : होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) 6 जून को अपनी एलिवेट (Elevate) एसयूवी लॉन्च करेगी। कार को दुनिया भर के सामने भारत से पेश किया जाएगा। यानी भारत वो पहला देश होगा, जहां होंडा एलिवेट लॉन्च होने जा रही है। होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Honda Amaze) के साथ एलिवेट सेल्स बढ़ाने के लिहाज से होंडा के लिए काफी अहम मानी जा रही है। दरअसल बीते कुछ सालों में इसकी सेल्स में गिरावट आई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इन कारों से होगा मुकाबला

होंडा एलिवेट का मुकाबला जिन कारों से होगी, उनमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसे मॉडल शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि एलिवेट की कीमत 11 से 17 लाख रु तक हो सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed