आज लॉन्च होगी Honda Elevate, क्रेटा-ग्रैंड विटारा जैसी कारों को देगी टक्कर, जानिए कितनी हो सकती है कीमत
Honda Elevate SUV Launch : होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) 6 जून को अपनी एलिवेट (Elevate) एसयूवी लॉन्च करेगी। कार को दुनिया भर के सामने भारत से पेश किया जाएगा। यानी भारत वो पहला देश होगा, जहां होंडा एलिवेट लॉन्च होने जा रही है।



होंडा एलिवेट कार
- आज लॉन्च होगी होंडा एलिवेट
- कीमत हो सकती है 11-17 लाख रु तक
- कार में होंगे कई शानदार फीचर्स
Honda Elevate SUV Launch : होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) 6 जून को अपनी एलिवेट (Elevate) एसयूवी लॉन्च करेगी। कार को दुनिया भर के सामने भारत से पेश किया जाएगा। यानी भारत वो पहला देश होगा, जहां होंडा एलिवेट लॉन्च होने जा रही है। होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Honda Amaze) के साथ एलिवेट सेल्स बढ़ाने के लिहाज से होंडा के लिए काफी अहम मानी जा रही है। दरअसल बीते कुछ सालों में इसकी सेल्स में गिरावट आई है।
इन कारों से होगा मुकाबला
होंडा एलिवेट का मुकाबला जिन कारों से होगी, उनमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसे मॉडल शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि एलिवेट की कीमत 11 से 17 लाख रु तक हो सकती है।
कैसा होगा इंजन
नई एलीवेट में पावरट्रेन ऑप्शन होंडा सिटी सेडान वाला ही हो सकता है। इसमें 121 पीएस की मैक्सिमम पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क वाला 1.5-लीटर VTEC DOHC पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड CVT दोनों के साथ उपलब्ध हो सकता है।
साथ ही एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन को बाद में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें एक सेल्फ-चार्जिंग, दो-मोटर ई-सीवीटी सिस्टम शामिल हैं। ये 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल पेट्रोल इंजन से लिंक्ड होगी, जो 126 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
ये हो सकते हैं खास फीचर्स
- सनरूफ
- इंफोटेनमेंट स्क्रीन
- सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- वायरलेस चार्जिंग फैसिलिटी
- फोन कनेक्टिविटी
सनरूफ और बाकी फीचर्स
नई कार की लॉन्चिंग से पहले ही होंडा ने एक टीज़र इमेज जारी की जिसमें एलिवेट के आने का संकेत था। टीजर इमेज में एलिवेट की छत का एक तिहाई हिस्सा दिख रहा है। इमेज में एक सनरूफ भी है। कंपनी होंडा सिटी के बाद होंडा सेंसिंग नामक एडीएएस फंक्शन एलिवेट में भी दिखाई दे सकता है।
कार में एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग फैसिलिटी और फोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स
लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इतनी है कीमत, वेरिएंट से माइलेज तक, जानें सारी जानकारी
Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर
Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा
किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार
30 March 2025 Panchang: आज से शुरू होगा हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि, नोट कर लें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri: आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, जान लें माता रानी की पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा
Chaitra Navratri Colours 2025: नवरात्रि के 9 दिन के कलर, जानिए किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना रहेगा शुभ
Chaitra Navratri 2025 Katha In Hindi: चैत्र नवरात्रि के हर दिन जरूर पढ़ें ये कथा, माता रानी की खूब बरसेगी कृपा
Chaitra Navratri Vrat Niyam 2025: क्या पीरियड्स में नवरात्रि व्रत रख सकते हैं? व्रत में बाल धो सकते हैं..जान लें चैत्र नवरात्रि व्रत के नियम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited