Honda Scooter: होंडा ला रहा है नया स्कूटर, पेटेंट किया फाइल, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल से दमदार इंजन तक ये होंगे खास फीचर्स

होंडा एक जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और भारत में कंपनी के स्कूटर्स और बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में होंडा ने एक नए स्कूटर का डिजाइन पेटेंट भारत में फाइल किया है। यह स्कूटर फिलहाल चीन में बिकता है और यह एक 125cc कैटेगरी का स्कूटर होगा। आइये जानते हैं इस स्कूटर के खास फीचर्स।

होंडा ला रहा है नया स्कूटर, पेटेंट किया फाइल, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल से दमदार इंजन तक ये होंगे खास फीचर्स

Honda Scooters: जानी मानी जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारत में अपने नए स्कूटर NX 125 का पेटेंट फाइल किया है। फिलहाल यह स्कूटर चीन में बिकता है और यह एक 125cc कैटेगरी का स्कूटर होगा। भारत में इस स्कूटर को ग्राजिया की तर्ज पर लॉन्च किया जा सकता है। होंडा की बाइक्स और स्कूटर्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है और होंडा एक्टिवा भारत के सबसे पॉपुलर स्कूटर्स में से एक है। आइये जानते हैं होंडा अपने नए स्कूटर में क्या कुछ खास ऑफर कर सकती है।

काफी स्पोर्टी होगा डिजाईन
होंडा के इस नए स्कूटर का डिजाइन काफी स्पोर्टी होगा। फिलहाल चीन में बिकने वाले मॉडल में ड्यूल LED हेडलैंप देखने को मिलती है। इस स्कूटर में LCD स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है और स्कूटर में दो स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी हैं। साथ ही स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट देखने को भी मिलता है और साथ ही स्कूटर की टेललाइट और इंडिकेटर्स भी पूरी तरह LED हैं।
End Of Feed