खरीदने वाले हैं पॉपुलर फैमिली स्कूटर Honda Activa? अब और ढीली करनी होगी जेब
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने पॉपुलर स्कूटर Activa की कीमत में इजाफा कर दिया है। कीमत बढ़ाने के अलावा कंपनी ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है और हाल में Scooter के नाम से 6G भी हटा लिया गया है।
अब नई एक्टिवा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 75,347 रुपये हो गई है जो 81,348 रुपये तक जाती है।
- होंडा एक्टिवा की कीमत में बढ़ोतरी
- स्कूटर के नाम से हटाया गया 6G
- 75,347 रुपये हुआ शुरुआती दाम
Honda Activa Price Hike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा और एक्टिवा 125 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। भारतीय मार्केट में इस स्कूटर को खूब पसंद किया जाता है और मिडिल क्लास फैमिली की ये शान की सवारी है। कंपनी ने जहां एक्टिवा की कीमत 811 रुपये बढ़ा दी है, वहीं एक्टिवा 125 की कीमत में 1,177 रुपये का इजाफा किया गया है। कीमत में बदलाव के अलावा होंडा टू-व्हीलर्स ने एक्टिवा में कोई चेंज नहीं किया है।
अब कितनी हुई शुरुआती कीमत?
अब नई एक्टिवा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 75,347 रुपये हो गई है जो 81,348 रुपये तक जाती है। एक्टिवा 125 की कीमत 78,920 रुपये से 86,093 रुपये तक रखी गई है। होंडा ने एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है और ये अब भी 88,093 रुपये एक्सशोरूम है। हाल में कंपनी ने अपने स्कूटर के नाम से 6जी टैग हटा लिया है और अब इस स्कूटर को सिर्फ एक्टिवा नाम से जाना जाएगा।
इंजन में कोई बदलाव नहीं
होंडा एक्टिवा के साथ 109 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.73 बीएचपी ताकत और 8.90 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा एक्टिवा 125 के साथ 124 सीसी का इंजन मिला है जो 8.19 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में इन दोनों का मुकाबला टीवीएस जूपिटर, सुजुकी ऐक्सेस, यामाहा फसीनो, यामाहा रे जेडआर और हीरो प्लेजर के साथ डेस्टिनी से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
Mahindra BE 6 ने ऑटो एक्सपो में जमाया रंग, जमकर हो रही Electric SUV की इंक्वायरी
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited