होंडा ने खामोशी से लॉन्च की नई हॉर्नेट और डिओ 125, जानें कितना खास है स्पेशल एडिशन

Honda Twwo Wheelers ने भारत में Hornet 2.0 और Dio 125 के Repsol एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 1.40 लाख और 92,300 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इन दोनों को रेसिंग थीम पर बनाया है।

ये दोंनों रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज रंगों में पेश की गई हैं

मुख्य बातें
  • होंडा हॉर्नेट 2.0 रैपसोल एडिशन
  • होंडा डिओ 125 रैपसोल एडिशन
  • रेसिंग बाइक वाली थीम में पेश

Honda Hornet And Dio 125 Repsol Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने खामोशी से हॉर्नेट 2.0 और डिओ 125 के रैपसोल एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से होंडा हॉर्नेट 2.0 रैपसोल की एक्सशोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी गई है, वहीं होंडा डिओ 125 रैपसोल को 92,300 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर पेश किश किया गया है। बता दें कि ये दोनों टू-व्हीलर्स को रैपसोल होंडा मोटोजीपी रेस बाइक्स के सम्मान में पेश किया गया है, ये दोंनों रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज रंगों में पेश की गई हैं।

मिला रेसिंग वाला अंदाज

होंडा टू-व्हीलर्स ने इन्हें काफी आकर्षक अंदाज में पेश किया है और बाइक और स्कूटर दोनों रेसिंग थीम पर तैयार किए गए हैं। फीचर्स पर नजर डालें तो होंडा डिओ 125 और हॉर्नेट 2.0 रैपसोल एडिशन दोनों ही इनके स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरिएंट जैसे हैं। इन दोनों की कीमत भी सामान्य मॉडल के मुकाबले 1,000 रुपये ज्यादा है। डिओ 125 रैपसोल एडिशन में ऑरेंज फिनिश वाले अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, होंडा स्मार्ट की और थ्री स्टेप अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिए गए हैं।

End Of Feed