जल्द आ रहा Honda Elevate का डार्क एडिशन, जानें कितनी खास है ये SUV

Honda Elevate New Dark Edition: रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा कार्स इंडिया एलिवेट एसयूवी का नया डार्क एडिशन लॉन्च करने वाली है। नाम से ही जानकारी मिलती है कि इस थीम पर एसयूवी को फुल ब्लैक फिनिया दिया जाएगा। कंपनी इसमें सिर्फ कॉस्मैटिक बदलावा देने वाली है और कोई तकनीकी बदलाव मिलने की कोई संभावना नहीं है।

नाम से ही जानकारी मिलती है कि इस थीम पर एसयूवी को फुल ब्लैक फिनिया दिया जाएगा

मुख्य बातें
  • जल्द आ रहा होंडा एलिवेट डार्क एडिशन
  • कुछ ही दिन में लॉन्च होने की संभावना
  • पूरी तरह डार्क थीम पर तैयार होगी कार

Honda Elevate New Dark Edition: होंडा एलिवेट एसयूवी को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी इसका नया स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा कार्स इंडिया एलिवेट एसयूवी का नया डार्क एडिशन लॉन्च करने वाली है। नाम से ही जानकारी मिलती है कि इस थीम पर एसयूवी को फुल ब्लैक फिनिया दिया जाएगा। कंपनी इसमें सिर्फ कॉस्मैटिक बदलावा देने वाली है और कोई तकनीकी बदलाव मिलने की कोई संभावना नहीं है। हमारा मानना है कि होंडा एलिवेट का डार्क एडिशन टॉप एंड जेडएक्स ट्रिम में पेश करेगी जिसकी एक्सशोरूम कीमत 15.21 लाख से 16.43 लाख के बीच है।

पहले भी आया स्पेशल एडिशन

होंडा कार इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर एलिवेट एसयूवी का स्पेशल एडिशन त्योहारी सीजन के शुरू होते ही भारत में लॉन्च कर दिया है। होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.86 लाख रुपये है। कंपनी ने इस एडिशन को कॉस्मैटिक बदलावों के अलावा नए फीचर्स दिए हैं जिससे स्टैंडर्ड मॉडल से इसे अलग दिखाया जा सके। इसके साथ कई जगहों पर पियानो ब्लैक गार्निश मिला है। इसके अलावा कई नई चीजें इस एसयूवी को मिली हैं जिससे ये स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले अलग होती है।

End Of Feed