2023 Honda SP125 भारत में हुई लॉन्च, बजट में फिट होगी नई बाइक की कीमत

Honda Two-Wheelers ने भारत में New SP125 बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 85,131 रुपये रखी गई है। कंपनी ने 2023 SP125 को कई नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ देश में पेश किया है।

2023 Honda SP125 Launched In India

कंपनी ने नई बाइक दो वेरिएंट्स - ड्रम और डिस्क में पेश की है जिसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 89,131 रुपये है।

मुख्य बातें
  • 2023 होंडा एसपी125 भारत में लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 85,131 रुपये
  • अपडेटेड इंजन के साथ आई नई बाइक

2023 Honda SP125 Launched In India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2023 एसपी125 लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 85,131 रुपये रखी गई है। कंपनी ने नई बाइक दो वेरिएंट्स - ड्रम और डिस्क में पेश की है जिसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 89,131 रुपये है। नई होंडा एसपी125 पांच रंगों में उपलब्ध कराई गई है जिनमें ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, इंपीरियल रेड मैटेलिक, पर्ल सिरेन ब्लू और नए मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक शामिल हैं।

एडवांस इंजन के साथ आई बाइक

नई होंडा शाइन एसपी125 के साथ कंपनी ने अब ओबीडी2 मानकों वाला इंजन दिया है जो 1 अप्रैल से लागू हो रहे नए बीएस6 फेज 2 और आरडीई ईंधन नियमों के उपयुक्त है। कंपनी ने बाइक में 125 सीसी का ईएसपी फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया है जो एजीएस स्टार्टर मोटर के साथ आता है। ये मोटर बाइक के इंजन को शांत बनाए रखती है। बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

किन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई

2023 होंडा एसपी125 के साथ पूरी तरह डिजिटल मीटर दिया गया है जो एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी, डिस्टेंस टू एंप्टी, रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी, ईसीओ इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू रिमाइंडर जैसे कई अन्य फीचर्स की जानकारी देता है। इसके अलावा एलईडी हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। नई बाइक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited