भारत में सुपरहिट हुई Honda Elevate SUV, अब साउथ अफ्रीका के मार्केट में मचाएगी हंगामा

Made In India Honda Elevate Launched In South Africa: Honda ने भारत में बनी Elevate Mid Size SUV को South Africa के मार्केट में लॉन्च कर दी है। वहां के मार्केट में इस मिड साइज एसयूवी की कीमत भारतीय करंसी में करीब 15.92 लाख रुपये रखी है।

Honda Elevate Launched In South AfricaHonda Elevate Launched In South AfricaHonda Elevate Launched In South Africa

वह के ाजा मे इस उसी इं सा पेश किय जो रतीय मा्के में िलता है

मुख्य बातें
  • होंडा एलिवेट एसयूवी दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च
  • भारतीय करंसी में करीब 15.92 लाख रुपये
  • घरेलू मार्केट में सुपरहिट हो चुकी है एसयूवी

Honda Elevate South Africa: होंडा ने कुछ समय पहले भारत में नई एलिवेट एसयूवी लॉन्च की है जिसकी तगड़ी डिमांड घरेलू मार्केट से मिल रही है। अब कंपनी ने मेड इन इंडिया होंडा एलिवेट एसयूवी को दक्षिण अफ्रीका में भी लॉन्च कर दिया है। वहां के मार्केट में इस मिड साइज एसयूवी की कीमत भारतीय करंसी में करीब 15.92 लाख रुपये रखी है। साउथ अफ्रीका में इसे दो वेरिएंट्स — कम्फर्ट और एलिगेंस में पेश किया गया है और वहां के बाजार में इसे उसी इंजन के साथ पेश किया गया है जो भारतीय मार्केट में मिलता है।

कितना दमदार है इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा।

End Of Feed