Honda ने लॉन्च की नई CB350 मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मुकाबला

Royal Enfield के मुकाबले में होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ने नई CB350 लॉन्च की है जो दिखने में क्लासिक 350 जैसी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है जो इसके हिसाब से आकर्षक है।

New Honda CB350 Launched In India

कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो में पेश किया है।

मुख्य बातें
  • नई होंडा सीबी350 भारत में लॉन्च
  • रॉयल एनफील्ड का धांसू मुकाबला
  • 1.99 लाख रुपये शुरुआमी कीमत

New Honda CB350: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई सीबी350 रेट्रो मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो में पेश किया है, इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 1,99,900 रुपये और 2,17,800 रुपये है। दिखने में नई होंडा सीबी350 बहुत कुछ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी ही दिख रही है और इसी से मोटरसाइइकिल का मुकाबला भी होना है। अगर आप इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो सामान्य होंडा डीलरशिन नहीं, बल्कि बिगविंग डीलरशिप से ये बाइक बुक कर सकते हैं।

स्टाइल और डिजाइन

होंडा टू-व्हीलर्स इस मोटरसाइकिल पर 10 साल की वारंटी भी दे रही है जिसमें 3 साल की सामान्य और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है। स्टाइल और डिजाइन पर नजर डालें तो यहां पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और एलईडी विंकर्स मिले हैं। ये बाइक मैटेलिक और मैट कलर विकल्पों में पेश की गई है, इसमें मैट क्रस्ट मैटेलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, प्रिशियस रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और मैट डाउन ब्राउन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी ने वैगनआर पर दिए दमदार त्योहारी ऑफर्स, जानें कितनी बचत होगी

फीचर्स की भरमार

नई होंडा सीबी350 के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच, हैरिटेज से प्रेरित डिजिटल एनेलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं। इसके अगले और पिछले हिस्से में डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी मिला है। बाइक में 348.36 सीसी का इंजन दिया गया है जो 21 एचपी ताकत और 29.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited